ETV Bharat / state

शेखपुरा में मनाया गया राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस, सदर अस्पताल से छात्राओं ने निकाला जागरूकता रैली - शेखपुरा न्यूज

Rally on National Pollution Day In Sheikhpura: शेखपुरा में राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस के मौके पर सदर अस्पताल से जागरूकता रैली निकाली गई. रैली को शेखपुरा जिला के एसीएमओ डॉ रवि शंकर शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह जागरूकता रैली पटेल चौक तक निकली गई, जिसमें जीएनएम कॉलेज की कई छात्राएं शामिल रही.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 2, 2023, 10:12 PM IST

शेखपुरा: बिहार में प्रदूषण के नियंत्रण और रोकथाम के लिए कई नियम और कानून बनाए गए हैं. इसके अलावा राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड तथा केंद्र और बिहार सरकार द्वारा प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए इनकी लगातार मॉनिटरिंग भी की जाती है. ऐसे में अब प्रदूषण नियंत्रित को लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है. इसी क्रम में शेखपुरा जिले में राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस मनाया गया.

जागरूकता रैली में जीएनएम कॉलेज की कई छात्राएं: मिली जानकारी के अनुसार, राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस के मौके पर सदर अस्पताल शेखपुरा से जागरूकता रैली निकाली गई. रैली को शेखपुरा जिला के एसीएमओ डॉ रवि शंकर शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस मौके पर सदर अस्पताल उपाधीक्षक मो. नौशाद आलम, अस्पताल प्रबंधक धीरज कुमार, जिला स्वास्थ्य समिति के स्वास्थ्य प्रबंधक दया निधि शंकर के अलावा स्वास्थ्य कर्मचारी मौजूद रहे. यह जागरूकता रैली पटेल चौक तक निकली गई. जागरूकता रैली में जीएनएम कॉलेज की कई छात्राएं शामिल रही.

"प्रदूषण से बड़े पैमाने पर लोगों के स्वास्थ्य पर असर पड़ रहा है. इसके कारण लोगों में खांसी, दम्मा, छाती, आंख, हृदय और फेफड़े की बीमारी लगातार बढ़ रही है. पर्यावरण प्रदूषण से लोगों पर इसका विपरीत प्रभाव पड़ा है. खासतौर पर बुजुर्ग और बच्चे इससे ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं. ऐसे में इस पर नियंत्रण करना बेहन जरूरी हो गया है." - धीरज कुमार, प्रबंधक, सदर अस्पताल, शेखपुरा.

पौधा लगाने के कम होगा प्रदूषण: धीरज कुमार ने प्रदूषण को रोकने के लिए बड़े पैमाने पर पौधों को लगाने, वृक्षों की कटाई को रोकने की अपील की है. वहीं, मौके पर जानकारी देते हुए एसीएमओ ने आम लोगों को अपने घरों में धुआं रहित ईंधन का उपयोग करने, शाम और सुबह घर की खिड़कियां बंद रखने, सुबह की सैर करने, कूड़ा और झाड़ियों को न जलाने की अपील की है. उन्होंने आम लोगों से पर्यावरण संरक्षण में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने को भी कहा है. साथ ही अपने घरों में प्लांटेशन करने की भी अपील की है.

इसे भी पढ़े- नेशनल पॉल्यूशन कंट्रोल डे : प्रदूषण से हर साल 22 लाख भारतीयों की होती है मौत

शेखपुरा: बिहार में प्रदूषण के नियंत्रण और रोकथाम के लिए कई नियम और कानून बनाए गए हैं. इसके अलावा राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड तथा केंद्र और बिहार सरकार द्वारा प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए इनकी लगातार मॉनिटरिंग भी की जाती है. ऐसे में अब प्रदूषण नियंत्रित को लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है. इसी क्रम में शेखपुरा जिले में राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस मनाया गया.

जागरूकता रैली में जीएनएम कॉलेज की कई छात्राएं: मिली जानकारी के अनुसार, राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस के मौके पर सदर अस्पताल शेखपुरा से जागरूकता रैली निकाली गई. रैली को शेखपुरा जिला के एसीएमओ डॉ रवि शंकर शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस मौके पर सदर अस्पताल उपाधीक्षक मो. नौशाद आलम, अस्पताल प्रबंधक धीरज कुमार, जिला स्वास्थ्य समिति के स्वास्थ्य प्रबंधक दया निधि शंकर के अलावा स्वास्थ्य कर्मचारी मौजूद रहे. यह जागरूकता रैली पटेल चौक तक निकली गई. जागरूकता रैली में जीएनएम कॉलेज की कई छात्राएं शामिल रही.

"प्रदूषण से बड़े पैमाने पर लोगों के स्वास्थ्य पर असर पड़ रहा है. इसके कारण लोगों में खांसी, दम्मा, छाती, आंख, हृदय और फेफड़े की बीमारी लगातार बढ़ रही है. पर्यावरण प्रदूषण से लोगों पर इसका विपरीत प्रभाव पड़ा है. खासतौर पर बुजुर्ग और बच्चे इससे ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं. ऐसे में इस पर नियंत्रण करना बेहन जरूरी हो गया है." - धीरज कुमार, प्रबंधक, सदर अस्पताल, शेखपुरा.

पौधा लगाने के कम होगा प्रदूषण: धीरज कुमार ने प्रदूषण को रोकने के लिए बड़े पैमाने पर पौधों को लगाने, वृक्षों की कटाई को रोकने की अपील की है. वहीं, मौके पर जानकारी देते हुए एसीएमओ ने आम लोगों को अपने घरों में धुआं रहित ईंधन का उपयोग करने, शाम और सुबह घर की खिड़कियां बंद रखने, सुबह की सैर करने, कूड़ा और झाड़ियों को न जलाने की अपील की है. उन्होंने आम लोगों से पर्यावरण संरक्षण में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने को भी कहा है. साथ ही अपने घरों में प्लांटेशन करने की भी अपील की है.

इसे भी पढ़े- नेशनल पॉल्यूशन कंट्रोल डे : प्रदूषण से हर साल 22 लाख भारतीयों की होती है मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.