शेखपुरा: बिहार के शेखपुरा जिले में नगर परिषद के सफाईकर्मी (Sheikhpura Municipal Corporation) मंगलवार से न्यूनतम दैनिक मजदूरी (Minimum Daily Wage) समेत अन्य मांगों (Other Demands) को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल (Indefinite Strike) पर चले गए हैं. मांग (Demand) को लेकर सभी सफाईकर्मी नगर परिषद गेट पर धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं. सफाई कर्मियों के द्वारा नगर परिषद को पूर्व में भी वेतन वृद्धि सहित अन्य मांगों को लेकर आवेदन दिया गया था.
ये भी पढ़ें- समान काम के बदले समान वेतन की मांग को लेकर सफाई कर्मियों ने किया विरोध प्रदर्शन
दरअसल, सफाई कर्मियों के द्वारा नगर परिषद को पूर्व में भी वेतन वृद्धि सहित अन्य मांगों को लेकर आवेदन दिया गया था लेकिन सिर्फ आश्वासन दिया जा रहा है. लगभग 6 महीने बीत जाने के बावजूद उनकी दैनिक मजदूरी में बढ़ोतरी नहीं की गई है.
राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी कल्याण संघ के आह्वान पर सफाईकर्मी मंगलवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं. इस संबंध में नप के सफाईकर्मी अरुण मल्लिक, उमेश मांझी, धर्मेंद्र मांझी, करकु मांझी, नीलम देवी, रेखा देवी, माला देवी, बबलू सहित अन्य कर्मी अपनी न्यूनतम दैनिक मजदूरी 427 रूपया, ड्रेस एवं सुरक्षा उपकरण के साथ-साथ 10 लाख रुपये का बीमा कराने की मांग कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- पटना में सफाई कर्मियों की हड़ताल खत्म, नगर आयुक्त के आश्वासन पर लिया फैसला
इसके साथ ही हटाए गए कर्मचारियों को पुनः कार्य पर रखने एवं अस्थाई कर्मचारी को स्थाई करने की मांग कर रहे हैं. गौरतलब है कि इसके पूर्व भी कुछ माह पहले अपनी मांगों को लेकर सफाईकर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये थे. उस दौरान नप के कार्यपालक पदाधिकारी ने समझौता कर मांगों को पूरा करने के लिए एक माह का समय मांगा था.
लेकिन अभी तक किसी प्रकार की करवाई नहीं की गई है. इसी को लेकर पुनः सफाई कर्मियों ने मंगलवार से हड़ताल कर दिया है. इससे शहर में सफाई व्यवस्था ठप पड़ गई है. बुधवार को भी सफाईकर्मियों की हड़ताल जारी है.
ये भी पढ़ें- हड़ताली सफाई कर्मियों पर पटना नगर निगम लेगा एक्शन, मेयर ने नगर आयुक्त को लिखा पत्र
ये भी पढ़ें- पटना में जगह-जगह कचरे का अंबार, नगर आयुक्त के आवास घेरने उतरेंगे 5 हजार कर्मचारी