ETV Bharat / state

शेखपुरा की मनस्वी दीप का जलवा, मिस परफेक्ट की फर्स्ट रनर-अप का जीता खिताब

author img

By

Published : Dec 22, 2022, 11:45 AM IST

मिस्टर मिस एन्ड मिसेज परफेक्ट बिहार सीजन 6 (Mr Miss and Mrs Perfect Bihar Season 6) का रिजल्ट जारी हो गया है. इसमें शेखपुरा की बेटी मनस्वी दीप ने फर्स्ट रनर अप का खिताब हासिल किया है. बिहार के एक छोटे से शहर की रहने वाली मनस्वी की हर कोई तारीफ कर रहा है. इस ब्यूटी कांटेस्ट में बिहार से कई खूबसूरत लड़िकियों ने भाग लिया था. आग पढ़ें पूरी खबर...

मिस्टर मिस एन्ड मिसेज परफेक्ट बिहार
मिस्टर मिस एन्ड मिसेज परफेक्ट बिहार
पटना में मिस्टर मिस एन्ड मिसेज परफेक्ट बिहार

शेखपुरा: बिहार के शेखपुरा की बेटी मनस्वी दीप ने मिस परफेक्ट बिहार सीजन 6 में फर्स्ट रनर अप (Runner up of Miss Perfect Bihar Manasvi Deep) का खिताब जीत लिया है. जिसको लेकर मनस्वी दीप के दोस्तों और परिजनों से बधाइयां मिल रही है. वहीं मनस्वी दीप के घर पर पहुंचकर माता-पिता को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. मनस्वी दीप शेखपुरा शहर के कटरा चौक स्थित आशीर्वाद वस्त्रालय के प्रोपराइटर दीपक कुमार की बेटी है. उनकी मां प्रियदर्शिनी कुमारी गृहणी है. मनस्वी दीप की प्रारंभिक पढ़ाई शेखपुरा और हथियावां के सीएनबी कॉलेज में हुई और वर्तमान में वह पटना में रहकर पढ़ाई करती है.

पढ़ें-मिस बिहार हर्षिता प्रिया के घर मिलने पहुंची डिप्टी सीएम रेणु देवी, बोली- हरसंभव की जाएगी मदद

पटना में हुआ ब्यूटी कांटेस्ट का आयोजन: बता दें कि मिस्टर मिस एन्ड मिसेज परफेक्ट बिहार सीजन 6 का आयोजन पटना के राज रिजॉर्ट में हुआ था. इस भव्य कार्यक्रम का आयोजन डायनेमिक इवेंट्स एंड प्रोडक्शन हाउस ने किया. जिसमें सेलिब्रिटी जज के रूप में एमटीवी स्प्लिट्सविला 13 से रिया किशनचंदानी मौजूद थी. जूरी मेंबर्स के रूप में सीजन-6 की मिस परफेक्ट बिहार विजेता आदिति पाटवा, पीआर प्रोफेशनल एंड जेंडर ट्रेनर नैना झा, फिट प्लेनट जिम के संस्थापक मो. राशिद थे. आयोजक मंडल में राजीव सिंह और मयंक ओझा शामिल थे. इस फैशन शो में तीन राउंड थे, जिसमे पहला इंट्रडक्शन, दूसरा इंडो वैस्टर्न और तीसरा कंसेप्चुअल राउंड. बेहतरीन प्रदर्शन को लेकर मिस परफेक्ट बिहार सीजन 6 का फर्स्ट रनर अप मनस्वी दीप को चुना गया.

मिस्टर मिस एन्ड मिसेज परफेक्ट बिहार
मिस्टर मिस एन्ड मिसेज परफेक्ट बिहार

50 प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा: इस संबंध में मनस्वी दीप ने बताया कि उन्हें डांसिंग, एक्टिंग और मॉडलिंग का बहुत शौक है. पहली बार इतने बड़े प्रतियोगिता में हिस्सा लेने जा रही थी तो थोड़ा नर्वस थी लेकिन फिर सब कुछ ठीक रहा. पढ़ाई के साथ जब फ्री होती हूं तो अपने इन्ही शौक को पूरा करती हूं. भविष्य में मॉडलिंग और एक्टिंग में अपना कैरियर बनाना चाहती हूं. उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में बिहार सहित अन्य राज्यों की करीब 50 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था. जिसमें मुझे मिस बिहार परफेक्ट रनर अप खिताब से सम्मानित किया गया.

मिस परफेक्ट बिहार मनस्वी दीप
मिस परफेक्ट बिहार मनस्वी दीप

पढ़ें-बोलीं फेमिना मिस इंडिया 2020 की फाइनलिस्ट रूपाली भूषण- जीत के लिए हूं आश्वस्त

पटना में मिस्टर मिस एन्ड मिसेज परफेक्ट बिहार

शेखपुरा: बिहार के शेखपुरा की बेटी मनस्वी दीप ने मिस परफेक्ट बिहार सीजन 6 में फर्स्ट रनर अप (Runner up of Miss Perfect Bihar Manasvi Deep) का खिताब जीत लिया है. जिसको लेकर मनस्वी दीप के दोस्तों और परिजनों से बधाइयां मिल रही है. वहीं मनस्वी दीप के घर पर पहुंचकर माता-पिता को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. मनस्वी दीप शेखपुरा शहर के कटरा चौक स्थित आशीर्वाद वस्त्रालय के प्रोपराइटर दीपक कुमार की बेटी है. उनकी मां प्रियदर्शिनी कुमारी गृहणी है. मनस्वी दीप की प्रारंभिक पढ़ाई शेखपुरा और हथियावां के सीएनबी कॉलेज में हुई और वर्तमान में वह पटना में रहकर पढ़ाई करती है.

पढ़ें-मिस बिहार हर्षिता प्रिया के घर मिलने पहुंची डिप्टी सीएम रेणु देवी, बोली- हरसंभव की जाएगी मदद

पटना में हुआ ब्यूटी कांटेस्ट का आयोजन: बता दें कि मिस्टर मिस एन्ड मिसेज परफेक्ट बिहार सीजन 6 का आयोजन पटना के राज रिजॉर्ट में हुआ था. इस भव्य कार्यक्रम का आयोजन डायनेमिक इवेंट्स एंड प्रोडक्शन हाउस ने किया. जिसमें सेलिब्रिटी जज के रूप में एमटीवी स्प्लिट्सविला 13 से रिया किशनचंदानी मौजूद थी. जूरी मेंबर्स के रूप में सीजन-6 की मिस परफेक्ट बिहार विजेता आदिति पाटवा, पीआर प्रोफेशनल एंड जेंडर ट्रेनर नैना झा, फिट प्लेनट जिम के संस्थापक मो. राशिद थे. आयोजक मंडल में राजीव सिंह और मयंक ओझा शामिल थे. इस फैशन शो में तीन राउंड थे, जिसमे पहला इंट्रडक्शन, दूसरा इंडो वैस्टर्न और तीसरा कंसेप्चुअल राउंड. बेहतरीन प्रदर्शन को लेकर मिस परफेक्ट बिहार सीजन 6 का फर्स्ट रनर अप मनस्वी दीप को चुना गया.

मिस्टर मिस एन्ड मिसेज परफेक्ट बिहार
मिस्टर मिस एन्ड मिसेज परफेक्ट बिहार

50 प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा: इस संबंध में मनस्वी दीप ने बताया कि उन्हें डांसिंग, एक्टिंग और मॉडलिंग का बहुत शौक है. पहली बार इतने बड़े प्रतियोगिता में हिस्सा लेने जा रही थी तो थोड़ा नर्वस थी लेकिन फिर सब कुछ ठीक रहा. पढ़ाई के साथ जब फ्री होती हूं तो अपने इन्ही शौक को पूरा करती हूं. भविष्य में मॉडलिंग और एक्टिंग में अपना कैरियर बनाना चाहती हूं. उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में बिहार सहित अन्य राज्यों की करीब 50 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था. जिसमें मुझे मिस बिहार परफेक्ट रनर अप खिताब से सम्मानित किया गया.

मिस परफेक्ट बिहार मनस्वी दीप
मिस परफेक्ट बिहार मनस्वी दीप

पढ़ें-बोलीं फेमिना मिस इंडिया 2020 की फाइनलिस्ट रूपाली भूषण- जीत के लिए हूं आश्वस्त

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.