शेखपुरा: विधानसभा चुनाव की मतगणना मंगलवार को जिले के जवाहर नवोदय विद्यालय में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई. जिसमें लोजपा प्रत्याशी इमाम गजाली तीसरे स्थान पर रहे. लेकिन हारने के गम को दरकिनार करते हुए वो लोगों की सेवा में लगे रहे.
मदद का दिया भरोसा
गुरुवार को जन समस्या को लेकर इमाम गजाली ने पासवान टोला के ग्रामीण से मुलाकात कर हरसंभव मदद का भरोसा दिया. ग्रामीणों से मिलकर उन्होंने कहा कि मुझे हारने का गम का नहीं है. मैं हमेशा जनता की सेवा में तत्पर रहूंगा.
पेयजल की समस्या
ग्रामीण सुरेश पासवान, पवन पासवान, अमर पासवान, रामाश्रय पासवान, सुधीर पासवान सहित अन्य लोगों ने बताया कि इस मोहल्ले में प्रशासन और जनप्रतिनिधि की ओर से किसी प्रकार का ध्यान नहीं दिया जा रहा है.
सामुदायिक भवन बनाने का आश्वासन
जिसके कारण पिछले 10 सालों से नल-जल योजना का लाभ नहीं मिल सका है. इसको लेकर ग्रामीणों को पेयजल की समस्या उत्पन्न हो रही है.
सामुदायिक भवन का निर्माण नहीं होने के कारण लोगों को किसी प्रकार की बैठक और कार्यक्रम करने में परेशानी होती है. जिस पर इमाम गजाली ने पहली प्राथमिकता देते हुए सामुदायिक भवन बनाने का आश्वासन दिया. साथ ही विकास के कार्यों में प्रगति लाने का भी भरोसा दिलाया.
जनता को दिया धन्यवाद
इमाम गजाली ने कहा कि चुनाव में हार-जीत तो लगी रहती है. लेकिन आप लोगों ने जो हमें प्यार दिया है, शेखपुरा की जनता से जो हमें प्यार मिला है, हम इसके सदा ऋणी हैं. हम कल भी आपके साथ थे, आज भी आपके साथ हैं और आगे भी साथ रह कर सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहूंगा. इस अवसर पर रामाश्रय पासवान, रुदल, मो.सकिव सहित अन्य लोग शमिल रहे.