शेखपुरा: विधानसभा क्षेत्र के लोजपा प्रत्याशी इमाम गजाली के समर्थन में लोजपा सुप्रीमो और जमुई सांसद चिराग पासवान ने रोड शो किया. उन्होंने कहा कि उन लोगों को सबक सिखायें, जिन लोगों ने 30 वर्षों तक इस प्रदेश को गर्त में धकेला है.
नीतीश कुमार को जाना होगा जेल
मकदूमपुर स्थित पार्टी कार्यालय में पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए चिराग ने कहा कि बिहार का पैसा लूटने वालों की जगह सिर्फ जेल है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यकाल में सात निश्चय में घोटाला हुआ है. और उन्हें जेल जाना ही होगा. चिराग ने कहा कि मौजूदा मुख्यमंत्री को गद्दी से हटाना हमारा मकसद है. हम इसके लिए दिन-रात मेहनत कर रहे हैं.
पांच किलोमीटर तक रोड शो
चिराग पासवान ने कहा कि नीतीश का अब जाना तय है. क्योंकि जेडीयू दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं करेगी. आप लोगों का सहयोग मिला तो बिहार को विकसित राज्य में लाऊंगा. इस दौरान चिराग ने शहर के इस्लामियां हाई स्कूल से पार्टी कार्यालय तक 5 किलोमीटर तक रोड शो किया. वहीं गिरिहिंडा चौक स्थित एक मिठाई दुकानदार के आग्रह पर उसके होटल में गुलाबजामुन का स्वाद चखा.
कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत
पैसे देने पर दुकानदार ने लेने से इंकार कर दिया. वहीं कार्यकर्ताओं ने चिराग पासवान का भव्य स्वागत किया. लोजपा सुप्रीमो के रोड शो के दौरान विभिन्न जगहों पर लगभग तीन घंटे तक शेखपुरा की सड़कें जाम से कराहती रही. नवादा जिला में प्रत्याशी के प्रचार-प्रसार के बाद वह शेखपुरा के मकदूमपुर स्थित पार्टी कार्यालय पहुंचे. जहां अपने पिता स्व.रामविलास पासवान की तस्वीर पर माल्यार्पण किया.
कार्यकर्ताओं की उमड़ी भीड़
इसके बाद शेखपुरा रेलवे स्टेशन से होते हुए जखराज स्थान, गिरिहिंडा चौक, बुधौली बाजार, लालबाग, चकदीवान, अहियापुर, माहुरी टोला, कटरा चौक, चांदनी चौक, सब्जी मंडी, खांड पर, दल्लु चौक होते हुए पुन:पार्टी कार्यालय पहुंचे. तत्पश्चात अरियरी प्रखंड से होते हुए सिकंदरा विधानसभा के कूच कर गए. इस दौरान कार्यकर्ताओं की भीड़ उमड़ी रही और जगह-जगह जाम की स्थिति देखी गयी.
नकली डबल इंजन की सरकार
चिराग ने कहा कि नकली डबल इंजन की सरकार अब नहीं चलेगी. अब तो असली डबल इंजन की सरकार बनने बाली है जो बिहार को तरक्की के रास्ते पर ले जाएगी. चिराग ने कहा कि अगर यहां भी अच्छी शिक्षा-स्वास्थ्य की व्यवस्था होती तो, लोगों को ना तो अपने बच्चे को पढ़ने के लिए कोटा भेजना पड़ता और ना ही इलाज के लिए दिल्ली जाना पड़ता.
सभी सीटों पर हमारी जीत
चिराग पासवान ने कहा कि मुख्यमंत्री ने लोकसभा के चुनाव में हमारी पार्टी को हराने की पूरी कोशिश की. लेकिन उनकी एक नहीं चली और सभी सीटों पर हमारी जीत हुई. यदि उनमें हिम्मत थी तो, अकेले चुनाव क्यों नहीं लड़े. मैंने बीजेपी के लोगों से कहा था कि हम दोनों मिलकर चुनाव लड़े लेकिन ऐसा नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि मेरे पिताजी ने कहा था कि जब उद्देश्य साफ हो तो अकेले चुनाव लड़ने में क्या दिक्कत है. शेर का बच्चा हो तुम जंगल को चीर कर निकल जाओ.
बिहारियों के लिए विशेष विजन
चिराग पासवान ने कहा कि वे मुद्दों को लेकर चुनाव में उतरे हैं. उनके पास बिहारियों के लिए विशेष विजन है. उन्होंने लोगों से कहा कि वे जदयू के नेताओं को देखते ही उनसे पांच साल का हिसाब मांगें.