शेखपुरा: जिले में साइबर ठगों को संरक्षण देने के आरोप में शेखोपुरसराय थानाध्यक्ष राजनंदन कुमार यादव को सस्पेंड कर दिया गया. गुरुवार की रात एसपी ने साइबर ठगों का पूरा लोकेशन एरिया की जानकारी उपलब्ध कराने के बाद थानाध्यक्ष को पांची गांव में रेड करने के लिए कहा था. इस रेड के दौरान लापरवाही के आरोप में एसपी ने दारोगा को सस्पेंड कर दिया.
साइबर ठगों के खिलाफ छापेमारी में थानाध्यक्ष राजनंदन कुमार यादव पर साइबर अपराधियों से सांठगांठ करके उन्हें छोड़ने का आरोप लगा. इसके बाद शनिवार की सुबह आईटी सेल के दारोगा दिलीप कुमार और पुलिस इंस्पेक्टर अरविंद कुमार के नेतृत्व में दोबारा छापेमारी की गई. दोबारा छापेमारी के दौरान पुलिस को पांची गांव से लैपटॉप, प्रिंटर, मोबाइल सहित ठगी में प्रयोग किए जाने वाले अन्य उपकरण बरामद हुए. एक साइबर ठग को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया.
साइबर ठग भेजा गया जेल
वहीं, पकड़ा गया साइबर ठग पांची गांव का निवासी सोनू कुमार बताया जा रहा है. पुलिस ने उसे जेल भेज दिया. वहीं, दरोगा राजनंदन कुमार यादव पर साइबर ठगों से सांठगांठ करने और अपने कर्तव्यों में लापरवाही के आरोप में सस्पेंड कर दिया गया.