शेखपुरा: जिले में बढ़ते कोरोना वायरस को लेकर इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी ने गुरुवार को सफाई कर्मियों के बीच मास्क और साबुन का वितरण किया. इसके साथ ही कोरोना से बचाव को लेकर कई आवश्यक निर्देश दिए गये.
बाजारों में लगातार भीड़
इस बाबत इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव डॉ.रामाश्रय प्रसाद सिंह ने बताया कि जिले में आए दिन कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है. जिसको लेकर हमें पहले से ज्यादा एहतियात बरतने की जरूरत है. लेकिन बाजारों में लगातार भीड़ उमड़ रही है.
कर्मियों को अधिक सुरक्षा की जरुरत
सचिव ने कहा कि शहरवासियों को नगर परिषद के सफाई कर्मी लगातार कोरोना वॉरियर के रूप में कोरोना के साथ-साथ अनेक बीमारियों से रक्षा कर रही है. जिसको लेकर इन सफाई कर्मियों को अधिक सुरक्षा की जरुरत है.
मास्क पहनने का निर्देश
इसको लेकर गुरुवार को सभी सफाई कर्मियों को एक मास्क और 3 साबुन का वितरण किया गया. साथ ही सफाई कर्मी को मास्क पहनने का निर्देश दिया गया. इस अवसर पर इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के कोषाध्यक्ष शंभू प्रसाद मंडल, हाजी मुमताज, सचिन शेरगिल,दीपक कौशिक, सुरेन्द्र प्रसाद, संतोष कुमार और नगर परिषद कर्मी मौजूद रहे.