शेखपुरा: जिला समाहरणालय के मंथन सभागार में 11वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के समारोह का आयोजन किया गया. डीएम इनायत खान ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. मतदाता दिवस की मुख्य थीम ''कोई मतदाता छूटे नहीं, सभी मतदाता बने सशक्त, सतर्क, सुरक्षित एवं जागरूक" है.
ये भी पढ़ें- शेखपुरा: जेवर दुकान का शटर काट रहे थे चोर, आवाज सुनकर पड़ोसी ने मचाया शोर
अधिकारियों और कर्मचारियों को दिलाई शपथ
इस अवसर पर डीएम ने सभी उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों को शपथ दिलाई गई. जिलाधिकारी ने कहा कि बिहार विधान सभा आम निर्वाचन में सभी अधिकारी एवं कर्मचारी टीम भावना के साथ कार्य किए. जिससे निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण माहौल में मतदान की प्रक्रिया संपन्न हुई.
'सुरक्षित मतदान कराना चुनौतीपूर्ण कार्य'
डीएम ने कहा कि निर्वाचन का संचालन एक वृहद चरणबद्ध, बहुआयामी प्रबंधन एवं समयबद्ध प्रक्रिया है. कोविड-19 संक्रमण के दौरान शेखपुरा जिले में बिहार विधानसभा निर्वाचन 2020 को सुरक्षित एवं सफलतापूर्वक संपन्न करना एक चुनौतीपूर्ण कार्य था. जिसमें सभी की सहभागिता से संपन्न हुआ.
ये भी पढ़ें- शेखपुरा में भी टीकाकरण की शुरुआत, DPM को लगाया गया सबसे पहले टीका
उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों का सम्मान
निर्वाचन की प्रक्रिया को समयबद्ध तरीके से संपादित करने और जिला प्रशासन की निष्पक्ष छवि स्थापित करने में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. जिसमें डीडीसी सत्येंद्र कुमार सिंह, अपर समाहर्ता सत्य प्रकाश शर्मा, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी हरिशंकर राम, डीसीएलआर संजय कुमार, एसडीओ निशांत, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी राकेश कुमार, डीपीआरओ सत्येंद्र प्रसाद, डीटीओ शशि शेखरम, डीपीएम श्याम कुमार निर्मल, मुख्यालय पुलिस उपाधीक्षक रघुवंश सिंह, जिला कल्याण पदाधिकारी अशोक कुमार नागवंशी आदि अधिकारियों को सम्मानित किया.