शेखपुरा: देश में जारी कोरोना संकट के बीच भीषण गर्मी का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है. चिलचिलाती धूप से लोगों को बेहद परेशानी हो रही है. दोपहर होते ही आसमान से मानो आग निकलने लगता है. लोग इस गर्मी से बचने के हर संभव ऊपाए ढूंढने में लगे हुए हैं.
42 डिग्री तक पहुंचा पारा
सुबह के 10 बजते ही गर्मी अपने चरम पर पहुंच जाती है और दोपहर तक तापमान 42 डिग्री तक पहुंच जाता है. इस लॉकडाउन में लोगों को घरों से बाहर निकलने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है. भयंकर उमस से लोग पसीना-पसीना हो जा रहे हैं. सड़कों पर दिनभर सन्नाटा पसरा रहता है. गर्मी के कारण बाजारों में भी रौनक कम देखने को मिल रही है.
![Sheikhpura](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/sheikhpurasummer_25052020230258_2505f_1590427978_205.jpg)
पशु-पक्षी भी हो रहे प्रभावित
इस तपती गर्मी काे कहर से लोग ही नहीं बल्कि बेजान पशु-पक्षी भी प्रभावित हो रहे हैं. गर्मी में पशु-पक्षी पानी के लिए इधर से उधर भटकते नजर आ रहे हैं. भीषण गर्मी के कारण सरकारी दफ्तरों में काम कर रहे कर्मचारियों को भी काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. इस भीषण गर्मी में पंखा, कूलर और एसी सभी फेल होते नजर आ रहे हैं.