ETV Bharat / state

विश्व कैंसर दिवस पर सदर अस्पताल में निशुल्क परामर्श शिविर का आयोजन - Cancer patients will be examined in the camp

विश्व कैंसर दिवस पर सदर अस्पताल परिसर में निशुल्क कैंसर रोग परामर्श शिविर का आयोजन किया गया. वहीं, आगामी 6 दिनों तक चलने वाले इस निशुल्क शिविर में चिकित्सकों के द्वारा सामान्य कैंसर के संभावित रोगियों की खोज कर संदिग्ध व्यक्तियों को आईजीआईएमएस पटना, एम्स, पीएमसीएच और महावीर कैंसर अस्पताल में आवश्यक रूप से उपचार के लिए रेफर किया जाएगा.

शेखपूरा
शेखपूरा
author img

By

Published : Feb 5, 2021, 2:07 AM IST

शेखपुरा: विश्व कैंसर दिवस पर सदर अस्पताल परिसर में 4 फरवरी से लेकर 10 फरवरी तक निशुल्क कैंसर रोग परामर्श शिविर का आयोजन किया जाएगा. जिसका उदघाटन सिविल सर्जन डॉ.वीर कुंवर सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया. वहीं, विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर जिले के कई स्वास्थ्य केंद्रों पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया.

इस मौके पर सीएस डॉ. वीर कुंवर सिंह ने बताया कि इंसान को शरीर के किसी भी भाग में कैंसर हो सकता है. इस कारण सभी लोगों को अपने सेहत का अवश्य ध्यान रखना चाहिए. उन्होंने शिविर में उपस्थित लोगों को कैंसर के लक्षण के बारे में विस्तारपूर्वक बताया और उससे बचाव के बारे में भी लोगों को जानकारियां भी उपलब्ध कराई.

कैंसर के संभावित रोगियों को किया जाएगा रेफर
वहीं, आगामी 6 दिनों तक चलने वाले इस निशुल्क शिविर में चिकित्सकों के द्वारा सामान्य कैंसर के संभावित रोगियों की खोज कर संदिग्ध व्यक्तियों को आईजीआईएमएस पटना, एम्स, पीएमसीएच और महावीर कैंसर अस्पताल में आवश्यक रूप से उपचार के लिए रेफर किया जाएगा. इस मौके पर डीपीएम श्याम कुमार निर्मल ने बताया कि आधुनिक जीवनशैली में स्वास्थ्य समस्याओं को नजरंदाज करना घातक साबित हो सकता है. उन्होंने कहा कि कैंसर ऐसा रोग है जिसके लक्षण सामान्यत देरी से दिखाई पड़ते हैं. कई बार लोग इसकी गंभीरता और जटिलता का अंदाजा लगाने में चूक जाते हैं. शरीर के किसी अंग में असामान्य सूजन या कड़ापन, न भरने वाला घाव, स्तन में सूजन और चार से छह सप्ताह तक लगातार पतले दस्त की शिकायत आदि कैंसर के लक्षण हो सकते हैं. इसको लेकर तुंरत चिकित्सक से जांच कराकर सलाह लेनी चाहिए.

शेखपुरा: विश्व कैंसर दिवस पर सदर अस्पताल परिसर में 4 फरवरी से लेकर 10 फरवरी तक निशुल्क कैंसर रोग परामर्श शिविर का आयोजन किया जाएगा. जिसका उदघाटन सिविल सर्जन डॉ.वीर कुंवर सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया. वहीं, विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर जिले के कई स्वास्थ्य केंद्रों पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया.

इस मौके पर सीएस डॉ. वीर कुंवर सिंह ने बताया कि इंसान को शरीर के किसी भी भाग में कैंसर हो सकता है. इस कारण सभी लोगों को अपने सेहत का अवश्य ध्यान रखना चाहिए. उन्होंने शिविर में उपस्थित लोगों को कैंसर के लक्षण के बारे में विस्तारपूर्वक बताया और उससे बचाव के बारे में भी लोगों को जानकारियां भी उपलब्ध कराई.

कैंसर के संभावित रोगियों को किया जाएगा रेफर
वहीं, आगामी 6 दिनों तक चलने वाले इस निशुल्क शिविर में चिकित्सकों के द्वारा सामान्य कैंसर के संभावित रोगियों की खोज कर संदिग्ध व्यक्तियों को आईजीआईएमएस पटना, एम्स, पीएमसीएच और महावीर कैंसर अस्पताल में आवश्यक रूप से उपचार के लिए रेफर किया जाएगा. इस मौके पर डीपीएम श्याम कुमार निर्मल ने बताया कि आधुनिक जीवनशैली में स्वास्थ्य समस्याओं को नजरंदाज करना घातक साबित हो सकता है. उन्होंने कहा कि कैंसर ऐसा रोग है जिसके लक्षण सामान्यत देरी से दिखाई पड़ते हैं. कई बार लोग इसकी गंभीरता और जटिलता का अंदाजा लगाने में चूक जाते हैं. शरीर के किसी अंग में असामान्य सूजन या कड़ापन, न भरने वाला घाव, स्तन में सूजन और चार से छह सप्ताह तक लगातार पतले दस्त की शिकायत आदि कैंसर के लक्षण हो सकते हैं. इसको लेकर तुंरत चिकित्सक से जांच कराकर सलाह लेनी चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.