ETV Bharat / state

शेखपुरा: 4 साइबर ठग गिरफ्तार, देसी कट्टा और कारतूस के साथ एक हत्यारोपी भी चढ़ा हत्थे - Sheikhpura cyber crime news

शेखोपुरसराय प्रखंड के कबीरपुर गांव में पुलिस ने एक साथ छापेमारी की. एसपी कार्तिकेय के.शर्मा के निर्देश पर किये गये इस छापेमारी में चार साइबर ठगों के साथ एक हत्याकांड के कुख्यात अपराधी को भी गिरफ्तार किया है. साथ ही इनके पास से देसी कट्टा, जिन्दा कारतूस, स्कार्पियो, बाइक, विभिन्न बैंकों के पासबुक, चेकबुक, फिंगर प्रिंट मशीन सहित अन्य कागजात बरामद किये गये हैं.

Sheikhpura cyber crime news
Sheikhpura cyber crime news
author img

By

Published : Jan 21, 2021, 3:49 PM IST

शेखपुरा: अपराध पर लगाम कसने के लिए शेखपुरा में लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. शेखोपुरसराय प्रखंड क्षेत्र के कई गांव साइबर ठगों का बड़ा अड्डा बन गया है. यहीं से ठग ऑनलाइन मार्केटिंग, मोबाइल मैसेज, ईमेल, फेसबुक जैसे सोशल मीडिया के जरिए इनाम का प्रलोभन देकर विभिन्न राज्यों के लोगों से ठगी करते हैं. ऐसे में एसपी के निर्देश पर यहां छापेमारी अभियान चलाया गया और कई लोगों को गिरफ्तार किया गया.

Sheikhpura cyber crime news
देशी कट्टा व कारतूस के साथ कुख्यात गिरफ्तार

पुलिस ने चलाया छापेमारी अभियान
एसपी ने कहा कि जिले में ठगी की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह में बड़ी संख्या में ग्रामीण युवा शामिल हैं. जल्द से जल्द पैसा कमाने की होड़ में इस तरह के धंधे में बड़ी संख्या में लोग अपने रिश्तेदारों को भी शामिल करने से नहीं चूकते हैं. कबीरपुर, रहींचा, मोहब्बतपुर, खुड़िया, बाजितपुर समेत अन्य गांव से ठगों को कई बार गिरफ्तार किया जा चुका है. बावजूद जेल से छूटने के बाद ठग फिर से इसी धंधे में लिप्त हो जाते हैं.

यह भी पढ़ें- पटना: हादसों को निमंत्रण दे रहा खुला नाला, लोगों में आक्रोश

देशी कट्टा व कारतूस के साथ कुख्यात गिरफ्तार
इस छापेमारी के दौरान पुलिस ने शेखोपुरसराय थाना क्षेत्र के कबीरपुर गांव से कुख्यात रंजीत यादव को भी गिरफ्तार किया है. जिसके पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा, दो जिन्दा कारतूस और चार मोबाइल भी बरामद किया है. एसपी ने कहा कि कुख्यात रंजीत का अपराधिक इतिहास पुराना रहा है. रंजीत की पुलिस को काफी दिनों से तलाश थी. हर बार छापेमारी के क्रम में वह चकमा देकर फरार हो जाता था. जिसे पुलिस ने बुधवार की देर रात देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है.

शेखपुरा: अपराध पर लगाम कसने के लिए शेखपुरा में लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. शेखोपुरसराय प्रखंड क्षेत्र के कई गांव साइबर ठगों का बड़ा अड्डा बन गया है. यहीं से ठग ऑनलाइन मार्केटिंग, मोबाइल मैसेज, ईमेल, फेसबुक जैसे सोशल मीडिया के जरिए इनाम का प्रलोभन देकर विभिन्न राज्यों के लोगों से ठगी करते हैं. ऐसे में एसपी के निर्देश पर यहां छापेमारी अभियान चलाया गया और कई लोगों को गिरफ्तार किया गया.

Sheikhpura cyber crime news
देशी कट्टा व कारतूस के साथ कुख्यात गिरफ्तार

पुलिस ने चलाया छापेमारी अभियान
एसपी ने कहा कि जिले में ठगी की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह में बड़ी संख्या में ग्रामीण युवा शामिल हैं. जल्द से जल्द पैसा कमाने की होड़ में इस तरह के धंधे में बड़ी संख्या में लोग अपने रिश्तेदारों को भी शामिल करने से नहीं चूकते हैं. कबीरपुर, रहींचा, मोहब्बतपुर, खुड़िया, बाजितपुर समेत अन्य गांव से ठगों को कई बार गिरफ्तार किया जा चुका है. बावजूद जेल से छूटने के बाद ठग फिर से इसी धंधे में लिप्त हो जाते हैं.

यह भी पढ़ें- पटना: हादसों को निमंत्रण दे रहा खुला नाला, लोगों में आक्रोश

देशी कट्टा व कारतूस के साथ कुख्यात गिरफ्तार
इस छापेमारी के दौरान पुलिस ने शेखोपुरसराय थाना क्षेत्र के कबीरपुर गांव से कुख्यात रंजीत यादव को भी गिरफ्तार किया है. जिसके पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा, दो जिन्दा कारतूस और चार मोबाइल भी बरामद किया है. एसपी ने कहा कि कुख्यात रंजीत का अपराधिक इतिहास पुराना रहा है. रंजीत की पुलिस को काफी दिनों से तलाश थी. हर बार छापेमारी के क्रम में वह चकमा देकर फरार हो जाता था. जिसे पुलिस ने बुधवार की देर रात देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.