ETV Bharat / state

वनरक्षी पदों की भर्ती की लिखित परीक्षा के लिए बनाए गए पांच परीक्षा केंद्र

author img

By

Published : Dec 15, 2020, 12:59 AM IST

शेखपुरा में केंद्रीय चयन परिषद द्वारा पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग में वनरक्षी पदों की बहाली के लिए लिखित परीक्षा 16 दिसंबर को आयोजित की जाएगी. इसके लिए केंद्र निर्धारित कर तैयारियां शुरू कर दी गयी हैं.

रामाधीन कॉलेज, परीक्षा केंद्र
रामाधीन कॉलेज, परीक्षा केंद्र

शेखपुराः केंद्रीय चयन परिषद की ओर से पर्यावरण वन और जलवायु परिवर्तन विभाग में वनरक्षी पदों की बहाली के लिए लिखित परीक्षा 16 दिसंबर (बुधवार) को दो पाली में आयोजित की जाएगी. जिसके संचालन के लिए संयुक्त आदेश जारी किया गया है. संयुक्त आदेश में बताया गया है कि प्रथम पाली 10 बजे से 12 बजे तक तथा द्वितीय पाली 02 बजे से 04 बजे तक तक संचालित होगी.

इस परीक्षा के लिए दंडाधिकारी और पुलिस अधिकारियों को चयनित कर लिया गया है. बुधवार को होने वाली परीक्षा के लिए जिले में 05 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. जिसमें रामाधीन कॉलेज, संजय गांधी स्मारक महिला महाविद्यालय, डीएम उच्च विद्यालय, इस्लामियां उच्च विद्यालय और मुरलीधर मुरारका बालिका उच्च विद्यालय शामिल है.

परीक्षा केंद्रों पर दंडाधिकारी एवं पुलिस अधिकारी, भारी संख्या में सशस्त्र पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है. इसके साथ-साथ दो जोनल दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है. जिसमें जिला अल्पसंख्यक पदाधिकारी खिलाफत अंसारी और जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सत्येंद्र प्रसाद को नामित किया गया है. उड़नदस्ता पदाधिकारी अपर अनुमंडल पदाधिकारी राजीव कुमार को बनाया गया है. संयुक्त आदेश में यह स्पष्ट बताया गया है कि प्रथम पाली में प्रथम पाली के लिए और द्वितीय पाली में द्वितीय पाली के भी निर्धारित प्रश्न पत्र भी खोले जाएंगे. परीक्षा केंद्र पर परीक्षा का सुसंचालन, स्वच्छ कदाचार मुक्त एवं कुशलता पूर्वक संपादन करने के लिए सभी केंद्र अधीक्षक परीक्षा से 3 दिन पूर्व परीक्षा में प्रतिनियुक्त सभी विक्षको को आवश्यक निर्देश देना सुनिश्चित करेंगे.

मोबाइल व इलेक्ट्रॉनिक उपकरण पर रहेगी रोक
परीक्षा केंद्र में बेंचो या डेस्कों पर सही तौर पर रोल नंबर स्पष्ट रूप से अंकित कराए जाएंगे, बिजली, जनरेटर, पेयजल और शौचालय की व्यवस्था दुरुस्त रहेगी. परीक्षा शुरू होने की एक घंटा पूर्व से परीक्षा समाप्त होने तक वीक्षक एक अपने साथ मोबाइल या इलेक्ट्रॉनिक उपकरण कदापि नहीं रखेंगे. सभी केंद्र अधीक्षक निश्चित रूप से अपने केंद्र पर वीडियोग्राफी कराना सुनिश्चित करेंगे. किसी भी परीक्षार्थी को प्रवेश पत्र, फोटो पहचान पत्र के बिना किसी भी स्थिति में परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा. परीक्षा प्रारंभ होने के 10 मिनट बाद जो परीक्षार्थी अनुपस्थित रहेंगे, उनकी सीट पर रखे प्रश्न पत्र को वापस ले लिया जाएगा.

कदाचार मुक्त संचालन हेतु एसडीओ व एसडीपीओ को दी गयी जिम्मेदारी
सभी परीक्षा केंद्रों की 500 गज की परिधि में धारा 144 लागू रहेगी. इसके उल्लंघन करने वालों को अभिलंब हिरासत में लेने का सख्त निर्देश दिया गया है. परीक्षा को स्वच्छ एवं कदाचार मुक्त संचालन के लिए जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी हरिशंकर राम को सहायक संयोजक के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया है. इसके अनुमंडल पदाधिकारी निशांत एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार सिंह को प्रतिनियुक्ति किया गया है, जो सतत रूप से सभी केंद्रों का निरीक्षण कर परीक्षा को सुनिश्चित कराएंगे.

शेखपुराः केंद्रीय चयन परिषद की ओर से पर्यावरण वन और जलवायु परिवर्तन विभाग में वनरक्षी पदों की बहाली के लिए लिखित परीक्षा 16 दिसंबर (बुधवार) को दो पाली में आयोजित की जाएगी. जिसके संचालन के लिए संयुक्त आदेश जारी किया गया है. संयुक्त आदेश में बताया गया है कि प्रथम पाली 10 बजे से 12 बजे तक तथा द्वितीय पाली 02 बजे से 04 बजे तक तक संचालित होगी.

इस परीक्षा के लिए दंडाधिकारी और पुलिस अधिकारियों को चयनित कर लिया गया है. बुधवार को होने वाली परीक्षा के लिए जिले में 05 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. जिसमें रामाधीन कॉलेज, संजय गांधी स्मारक महिला महाविद्यालय, डीएम उच्च विद्यालय, इस्लामियां उच्च विद्यालय और मुरलीधर मुरारका बालिका उच्च विद्यालय शामिल है.

परीक्षा केंद्रों पर दंडाधिकारी एवं पुलिस अधिकारी, भारी संख्या में सशस्त्र पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है. इसके साथ-साथ दो जोनल दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है. जिसमें जिला अल्पसंख्यक पदाधिकारी खिलाफत अंसारी और जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सत्येंद्र प्रसाद को नामित किया गया है. उड़नदस्ता पदाधिकारी अपर अनुमंडल पदाधिकारी राजीव कुमार को बनाया गया है. संयुक्त आदेश में यह स्पष्ट बताया गया है कि प्रथम पाली में प्रथम पाली के लिए और द्वितीय पाली में द्वितीय पाली के भी निर्धारित प्रश्न पत्र भी खोले जाएंगे. परीक्षा केंद्र पर परीक्षा का सुसंचालन, स्वच्छ कदाचार मुक्त एवं कुशलता पूर्वक संपादन करने के लिए सभी केंद्र अधीक्षक परीक्षा से 3 दिन पूर्व परीक्षा में प्रतिनियुक्त सभी विक्षको को आवश्यक निर्देश देना सुनिश्चित करेंगे.

मोबाइल व इलेक्ट्रॉनिक उपकरण पर रहेगी रोक
परीक्षा केंद्र में बेंचो या डेस्कों पर सही तौर पर रोल नंबर स्पष्ट रूप से अंकित कराए जाएंगे, बिजली, जनरेटर, पेयजल और शौचालय की व्यवस्था दुरुस्त रहेगी. परीक्षा शुरू होने की एक घंटा पूर्व से परीक्षा समाप्त होने तक वीक्षक एक अपने साथ मोबाइल या इलेक्ट्रॉनिक उपकरण कदापि नहीं रखेंगे. सभी केंद्र अधीक्षक निश्चित रूप से अपने केंद्र पर वीडियोग्राफी कराना सुनिश्चित करेंगे. किसी भी परीक्षार्थी को प्रवेश पत्र, फोटो पहचान पत्र के बिना किसी भी स्थिति में परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा. परीक्षा प्रारंभ होने के 10 मिनट बाद जो परीक्षार्थी अनुपस्थित रहेंगे, उनकी सीट पर रखे प्रश्न पत्र को वापस ले लिया जाएगा.

कदाचार मुक्त संचालन हेतु एसडीओ व एसडीपीओ को दी गयी जिम्मेदारी
सभी परीक्षा केंद्रों की 500 गज की परिधि में धारा 144 लागू रहेगी. इसके उल्लंघन करने वालों को अभिलंब हिरासत में लेने का सख्त निर्देश दिया गया है. परीक्षा को स्वच्छ एवं कदाचार मुक्त संचालन के लिए जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी हरिशंकर राम को सहायक संयोजक के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया है. इसके अनुमंडल पदाधिकारी निशांत एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार सिंह को प्रतिनियुक्ति किया गया है, जो सतत रूप से सभी केंद्रों का निरीक्षण कर परीक्षा को सुनिश्चित कराएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.