शेखपुरा(बरबीघा): जिले के बरबीघा प्रखण्ड के जगदीशपुर पंचायत के स्वास्थ्य केंद्र उखदी पर सास-बहू सम्मेलन का आयोजन किया गया. जिसमें 15 जोड़ी सास-बहू ने इस आयोजन में भाग ली. कार्यक्रम के दौरान कोरोना से सम्बंधित नियमों का पालन करते हुए आयोजन किया गया.
कार्यक्रम के बारे में एएनएम स्नेहलता कुमारी द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि मिशन परिवार विकास अंतर्गत सास-बहू सम्मेलन का आयोजन सभी आंगनवाड़ी केंद्रों पर ग्रामीण स्वास्थ्य स्वच्छता और पोषण दिवस (आरोग्य दिवस) के दिन आयोजित किया जाना है. शनिवार को सम्मेलन के दौरान उपस्थित सास और बहू के बीच परिवार नियोजन के स्थाई और अस्थायी तरीके के बारे में फ्लिप बुक और चार्ट पेपर के माध्यम से जानकारी दी गई.
किया गया पुरस्कृत
मौके पर परिवार नियोजन से सम्बंधित विधि के नियमित उपयोग करने वाले बहुओं के बीच पुरस्कृत किया गया. पुरस्कार पाने वाली निर्मला देवी, मोनी देवी, विनीता देवी ने बताया कि पुरस्कार पाकर अच्छा लगा. हमलोग भी अपने पास-पड़ोस में लोगों को परिवार नियोजन सम्बंधित विधियों को अपनाने के लिए जागरूक करेंगे और सभी उपस्थित जोड़ी के बीच परिवार नियोजन से सम्बंधित चीजें वितरित की गई.