शेखपुरा: बिहार के शेखपुरा में उत्पाद विभाग की टीम पर हमला (Excise Department Team Attacked in Sheikhpura) हुआ है. शुक्रवार की आधी रात को सदर थाना अंतर्गत नीरपुर गांव में अवैध शराब के विरुद्ध छापामारी करने गई उत्पाद विभाग की टीम पर शराब धंधेबाजों ने हमला कर दिया. अचानक हुए इस हमले में उत्पाद विभाग के दो पुलिस जवान गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं जबकि कई अन्य जवानों को भी चोट लगी है. सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.
पढ़ें-Begusarai News: छापेमारी करने गई उत्पाद पुलिस की टीम पर हमला, एक महिला सिपाही जख्मी, 2 वाहन भी तोड़े
बदमाशों ने की फायरिंग: मामला जिले के नीरपुर गांव का है जहां शराब माफियाओं पर कार्रवाई करने के लिए उत्पाद विभाग की टीम-दल बल के साथ पहुंची थी. इस बात से नाराज शराब तस्करों ने उत्पाद टीम पर फायरिंग शुरू कर दी. दो राउंड फायरिंग के बाद उन्होंने उत्पाद विभाग की टीम पर लाठी और पत्थरबाजी शुरू कर दी. घटना में उत्पाद विभाग के जवान बुरी तरह जख्मी हो गए. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. साथ ही हमला करने वालों पहर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है.
उत्पाद विभाग को मिली गुप्त सूचना: घटना को लेकर उत्पाद निरीक्षक प्रकाश कुमार ने बताया किनीरपुर गांव में शराब तस्करों के द्वारा देसी शराब बनाने और बेचने की गुप्त सूचना मिली थी. जिसके लिए उत्पाद विभाग की एक टीम का गठन कर छापेमारी के लिए भेजा गया था. टीम के गांव में पहुंचते ही शराब तस्करों ने हमला बोल दिया. पहले दो राउंड फायरिंग की गई फिर पत्थरबाजी और लाठी मारकर जवानों को घायल कर दिया गया. घटना में दो जवान बुरी तरह जख्मी हो गए हैं जिनका सदर अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है.
"गुप्त सूचना पर टीम नीरपुर गांव छापेमारी करने गई थी, जहां बड़े पैमाने पर देसी शराब निर्माण किया जा रहा था. पुलिस को देखकर धंधेबाजों ने घेरकर टीम पर हमला कर दिया. इस हमले में जमकर पत्थरबाजी की गई जिसमें उत्पाद विभाग के दो जवान जख्मी हुए हैं."- प्रकाश कुमार, उत्पाद इंस्पेक्टर