शेखपुरा: बिहार में मौसम का मिजाज बदला गया है. जिसकी वजह से कई जिलों में रुक-रुककर बारिश हो रही है. यास चक्रवात के कारण सदर थाना अंतर्गत अवगिल चाढ़े गांव के पास ताटी नदी के किनारे एक व्यक्ति की मौत हो गई.
ये भी पढ़ें- यास चक्रवात के कारण पटना एयरपोर्ट से परिचालित होने वाली कोलकाता और उड़ीसा विमान रद्द
यास चक्रवात से हुई मौत
स्थानीय लोगों ने बताया कि अवगिल चाढ़े गांव निवासी राजो यादव शेखपुरा बाजार से जरूरी सामान की खरीदारी कर अपने घर साइकिल से जा रहे थे. इसी दौरान टाटी नदी के पुल पर व्रजपात होने से उसके चपेट में आ गया. जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
सतर्क रहने की जरूरत
वहीं स्थानीय लोगों ने कहा कि मौसम विभाग के द्वारा यास तूफान के अलर्ट के अनुसार सुबह से ही तूफान का असर साफ तौर पर देखने को मिल रहा है. लॉकडाउन के कारण लोगों को घर में रहने का आदेश सरकार द्वारा पहले से जारी है. ऊपर से यास तूफान भी तबाही मचाने आ गया है. इस तूफान के कारण लोगों को और ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है.