शेखपुराः बिहार के शेखपुरा में सोमवार देर रात एक चौकीदार को शराब पीने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया. वह शराब पीकर सड़क पर गिरा हुआ था, जिसे स्थानीय लोगों की सूचना के बाद पुलिस ने पकड़ लिया और उसकी जांच कराई. जांच रिपोर्ट में शराब पीने की पुष्टि भी हुई है. फिलहाल पुलिस उसके विरुद्ध मामला दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई कर रही है. शराब के नशे में धुत चौकीदार का एक वीडियो भी सामने आया है.
ये भी पढ़ेंः Liquor Ban In Bihar: 'सख्ती के बाद शराब माफिया बदल रहे तस्करी का तरीका'.. ADG पुलिस मुख्यालय
सड़क पर गिरा पड़ा था शराबी चौकीदारः बताया जाता है कि जिले के बरबीघा थाना के पुराने शहर के पोस्ट ऑफिस के पास सोमवार देर रात सड़क पर शराब पीकर चौकीदार हंगामा मचा रहा था. लड़खड़ाते कदमों से कभी वो इधर जाता तो कभी उधर जाता. आखिरकार एक बंद पड़ी दुकान के सीढ़ी पर बैठकर वो उल्टियां करने लगा और फिर वहीं गिर गया. जिसे देखकर लोग भी सोच में पड़ गए कि जिनके कंधों पर शराबबंदी रोकने की जिम्मेदारी है, वही शराब पीकर सड़क पर गिरा पड़ा है. बाद में स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना बरबीघा थाना को दी, सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस नशे में धुत चौकीदार को अपने साथ थाना ले गई.
चौकीदार का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरलः वहीं, शराबी चौकीदार का वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा. तब आनन-फानन में बरबीघा पुलिस ने उसका मेडिकल जांच कराया, जिसमें शराब पीने की पुष्टि हुई है. नशेड़ी चौकीदार की पहचान सामाचक मोहल्ला निवसी सुरेश ढ़ाढी के रूप में हुई है, वहीं, इस संबंध में पूछे जाने पर बरबीघा थानाध्यक्ष सुनील कुमार दत्त ने बताया कि आरोपी चौकीदार को रात में पकड़ कर थाना लाया गया था. शराब पीने की पुष्टि हुई है. उन्होंने कहा कि आरोपी के विरुद्ध आम शराबियों की तरह मामला दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.
"नशे में धुत चौकीदार सुरेश ढ़ाढी को रात में पकड़ कर थाना लाया गया था. उसके शराब पीने की पुष्टी हुई है. आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है"- सुनील कुमार दत्त, थानाध्यक्ष