शेखपुरा: कोरोना महामारी को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिले में लोगों की जांच के लिए डोर-टू-डोर स्क्रीनिंग की जा रही है. वहीं, दूसरे राज्यों से आने वाले प्रवासी मजदूरों की जांच के बाद उसके घर पर पर्चा चिपकाया जा रहा है.
बता दें कि जिले में बाहर से आने वाले 1776 लोगों की जांच की जा चुकी है. स्वास्थ्य विभाग की ओर जिले में प्रवासी मजदूरों के जांच के लिए कुल 109 टीमें बनाई गई है. वहीं, डोर-टू-डोर स्क्रीनिंग के लिए पहुंच रहे स्वास्थ्यकर्मी ये भी देखते हैं कि प्रवासी मजदूर होम क्वारंटीन के नियमों का पालन करते हैं या नहीं. साथ ही प्रवासी मजदूरों के घर पर चिकपाए गए पर्चे पर मजदूरों के नाम के साथ उसके आने वाले शहर के बारे में लिखा रहता है.
स्वास्थ्यकर्मी और डॉक्टरों का लिया जा रहा सैंपल
इसके अलावा जिले में एक और कोरोना का मामला सामने आया है. जिसमें प्रसव करवाने के लिए आई एक महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई. वहीं, उसके पति भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए. जिसके बाद उन दोनों के संपर्क में आने वाले लोगों का सैंपल लिया जा रहा है. जिसके तहत सदर अस्पताल शेखपुरा और रेफरल अस्पताल शेखपुरा के सभी स्वास्थ्यकर्मी और डॉक्टरों का सैंपल लिया जा रहा है.