शेखपुरा: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 और दुर्गा पूजा की विधि व्यवस्था को लेकर मुंगेर प्रक्षेत्र के डीआईजी मनु महाराज एसपी कार्यालय पहुंचे. इस दौरान उन्होंने विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर आचार संहिता का अनुपालन और सरकार के माध्यम से जारी गाइडलाइन के तहत दुर्गा पूजा मनाने पर विचार-विमर्श किया.
कोविड महामारी के बीच चुनाव
मनु महाराज ने कहा कि वैश्विक महामारी कोविड-19 के बीच इस विधानसभा चुनाव होने जा रहा है. ऐसी परिस्थिति विधानसभा चुनाव में आचार संहिता का शत-प्रतिशत अनुपालन और दुर्गा पूजा को लेकर केंद्र और राज्य सरकार के माध्यम से निर्गत निर्देशों का सख्ती से पालन कराया जाएगा. चुनाव को स्वच्छ, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराया जाना है. इसे लेकर आदर्श आचार सहिता का सख्ती से अनुपालन कराना सुनिश्चित कराए जाने का निर्देश जारी किया.
शेखपुरा: डीआईजी ने विधि व्यवस्था का लिया जायजा, चुनाव और दशहरा को लेकर दिया निर्देश - डीआईजी ने विधि व्यवस्था का जायजा लिया
जिले में विधानसभा चुनाव 2020 और दशहरा की व्यवस्थाओं की जायजा लेने डीआईजी एसपी कर्यालय पहुंचे. यहां उन्होंने चुनाव और दशहरा के लिए की गई तैयारियों का जायजा लिया और साथ ही कई आवश्यक निर्देश जारी किया.
शेखपुरा: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 और दुर्गा पूजा की विधि व्यवस्था को लेकर मुंगेर प्रक्षेत्र के डीआईजी मनु महाराज एसपी कार्यालय पहुंचे. इस दौरान उन्होंने विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर आचार संहिता का अनुपालन और सरकार के माध्यम से जारी गाइडलाइन के तहत दुर्गा पूजा मनाने पर विचार-विमर्श किया.
कोविड महामारी के बीच चुनाव
मनु महाराज ने कहा कि वैश्विक महामारी कोविड-19 के बीच इस विधानसभा चुनाव होने जा रहा है. ऐसी परिस्थिति विधानसभा चुनाव में आचार संहिता का शत-प्रतिशत अनुपालन और दुर्गा पूजा को लेकर केंद्र और राज्य सरकार के माध्यम से निर्गत निर्देशों का सख्ती से पालन कराया जाएगा. चुनाव को स्वच्छ, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराया जाना है. इसे लेकर आदर्श आचार सहिता का सख्ती से अनुपालन कराना सुनिश्चित कराए जाने का निर्देश जारी किया.