ETV Bharat / state

शेखपुराः इंटर परीक्षा की तैयारियों को लेकर DDC ने की बैठक, जिले में 9077 परीक्षार्थी होंगे शामिल - Bihar Board Exam

डीडीसी ने कहा कि कोविड-19 के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए सोशल डिस्टेसिंग, परीक्षा हॉल और शौचालयों का सैनिटाइजेशन, थर्मल स्कैनिंग जैसे कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए अभ्यर्थियों सुरक्षित प्रवेश परीक्षा कक्ष तक पहुंचाने की व्यवस्था करेंगे.

परिक्षा की तैयारियों को लेकर डीडीसी ने की गई बैठक
परिक्षा की तैयारियों को लेकर डीडीसी ने की गई बैठक
author img

By

Published : Jan 30, 2021, 10:58 PM IST

शेखपुराः जिले में इंटरमीडिएट परीक्षा की तैयारी अंतिम दौर में है. कदाचार मुक्त परीक्षा सम्पन्न कराने को लेकर विभाग ने कमर कस ली है. इंटरमीडिएट की परीक्षा को लेकर डीडीसी ने शनिवार को वर्चुअल बैठक की. जिसमें बताया गया कि इंटरमीडिएट की वार्षिक परीक्षा इस वर्ष 1 फरवरी से शुरू होगी और 13 फरवरी तक चलेगी.

कदाचार मुक्त परीक्षा को लेकर डीडीसी ने की बैठक
परीक्षा के सफल संचालन के लिए जिले का शिक्षा विभाग तैयारियों में जुट गया है. विभाग के आंकड़ों पर गौर करें तो इस वर्ष इंटरमीडिएट की परीक्षा में कुल 9077 परीक्षार्थी शामिल होंगे. कदाचार मुक्त और शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न कराने के लिए केंद्राधीक्षकों को दिशा निर्देश जारी कर दिया गया है.

मामले में डीपीआरओ ने बताया कि केंद्र अधीक्षक और परीक्षा केंद्र प्रतिनियुक्त स्टैटिक दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी अपने दायित्वों का निर्माण समिति के निर्देशों के आलोक में सख्ती से करें. परीक्षा केंद्रों के परिभ्रमण के दौरान यदि कोई छात्र-छात्रा, अभिभावक, शिक्षक-प्राध्यापक स्वच्छ और कदाचार रहित वातावरण में परीक्षा संचालन में व्यवधान करते हैं, या कदाचार में लिप्त पाए गए तो गश्ती दल के दंडाधिकारी बिहार परीक्षा संचालन अधिनियम 1981 के तहत कार्रवाई की जाएगी. परीक्षा केंद्र के 200 मीटर की परिधि में फोटोस्टेट, चाय, पान, किताब की दुकान परीक्षा के दौरान बंद रहेंगे. किसी भी परीक्षार्थी के पास मोबाइल पाया जाता है तो उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी.

इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए बनाए गए 12 परीक्षा केन्द्र
इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए जिले में कुल 12 केंद्र बनाए गए हैं. इनमें 7 केंद्र शेखपुरा मुख्यालय में और 5 केंद्र बरबीघा प्रखंड में बनाए गए हैं. बैठक में बताया गया कि शेखपुरा जिला मुख्यालय में केवल छात्राओं के लिए सेंटर बनाए गए हैं. जबकि बरबीघा में छात्रों के लिए सेंटर बनाए गए हैं. छात्राओं के सेंटर पर केवल महिला परीक्षकों की तैनाती की जाएगी. छात्राओं की तलाशी के लिए महिला पुलिस और महिला वीक्षक कर्मियों को तैनाती की जाएगी.

गेट पर होगी परीक्षार्थियों की सघन तलाशी
इंटरमीडिएट की परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी. प्रथम पाली की परीक्षा 9:30 बजे से 12:45 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा 1:45 से 5:00 तक आयोजित की जाएगी. परीक्षा शुरू होने से 10 मिनट पहले सभी परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश करना है. इसके बाद किसी भी हाल में परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश करने की इजाजत नहीं दी जाएगी. केंद्र के मुख्य गेट पर ही परीक्षार्थियों की गहन तलाशी लेकर ही परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश करने की अनुमति प्रदान की जाएगी. इसके अलावा परीक्षार्थियों को मोबाइल फोन समेत किसी भी तरह के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण लेकर जाने पर पाबंदी है. वीक्षक भी अपने साथ मोबाइल लेकर परीक्षा हाल में नहीं जा सकेंगे.

कोविड-19 प्रोटोकॉल का परीक्षा केंद्रों पर ख्याल रखने का निर्देश
डीडीसी ने कहा कि कोविड-19 के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए सोशल डिस्टेसिंग, परीक्षा हॉल और शौचालयों का सैनिटाइजेशन, थर्मल स्कैनिंग जैसे कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए अभ्यर्थियों सुरक्षित प्रवेश परीक्षा कक्ष तक पहुंचाने की व्यवस्था करेंगे. कदाचारमुक्त परीक्षा के संचालन के उद्देश्य से इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2021 के प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर सीसीटीवी कैमरा लगाया जाएगा. बैठक में बताया गया कि वीडियोग्राफी लगातार की जायेगी तथा इसे बीच में बंद नहीं किया जायेगी. परीक्षा प्रारंभ होने के कम से कम दो घंटे पूर्व केन्द्राधीक्षक और परीक्षा कार्य में प्रतिनियुक्त वीक्षक परीक्षा केन्द्र पर पहुंच जाऐंगे.

परीक्षा संचालन कराने को लेकर डीडीसी ने की ब्रीफिंग
परीक्षा को संचालन कराने को लेकर डीडीसी सत्येंद्र प्रसाद सिंह ने ब्रीफिंग में स्पष्ट निर्देश दिया कि किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा कक्ष में मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, ब्लूटूथ, वाईफाई गैजेट, इलेक्ट्रॉनिक पेन, पेजर इत्यादि सामग्री ले जाने की अनुमति नहीं होगी. परीक्षा केन्द्र परिसर में परीक्षा अवधि में मीडियाकर्मियों का प्रवेश पूर्णतः वर्जित रहेगा. परीक्षा केन्द्र के भीतर केन्द्राधीक्षक के सहयोग हेतू जो भी शिक्षक, सुरक्षित वीक्षक या अन्य कर्मी उपस्थित रहेंगे, परीक्षा के दौरान वे अपने पास मोबाइल फोन नहीं रखेंगे और अपने निर्धारित स्थान से हटकर परीक्षा-कक्ष में या अन्यत्र भ्रमण नहीं करेंगे.

शेखपुराः जिले में इंटरमीडिएट परीक्षा की तैयारी अंतिम दौर में है. कदाचार मुक्त परीक्षा सम्पन्न कराने को लेकर विभाग ने कमर कस ली है. इंटरमीडिएट की परीक्षा को लेकर डीडीसी ने शनिवार को वर्चुअल बैठक की. जिसमें बताया गया कि इंटरमीडिएट की वार्षिक परीक्षा इस वर्ष 1 फरवरी से शुरू होगी और 13 फरवरी तक चलेगी.

कदाचार मुक्त परीक्षा को लेकर डीडीसी ने की बैठक
परीक्षा के सफल संचालन के लिए जिले का शिक्षा विभाग तैयारियों में जुट गया है. विभाग के आंकड़ों पर गौर करें तो इस वर्ष इंटरमीडिएट की परीक्षा में कुल 9077 परीक्षार्थी शामिल होंगे. कदाचार मुक्त और शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न कराने के लिए केंद्राधीक्षकों को दिशा निर्देश जारी कर दिया गया है.

मामले में डीपीआरओ ने बताया कि केंद्र अधीक्षक और परीक्षा केंद्र प्रतिनियुक्त स्टैटिक दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी अपने दायित्वों का निर्माण समिति के निर्देशों के आलोक में सख्ती से करें. परीक्षा केंद्रों के परिभ्रमण के दौरान यदि कोई छात्र-छात्रा, अभिभावक, शिक्षक-प्राध्यापक स्वच्छ और कदाचार रहित वातावरण में परीक्षा संचालन में व्यवधान करते हैं, या कदाचार में लिप्त पाए गए तो गश्ती दल के दंडाधिकारी बिहार परीक्षा संचालन अधिनियम 1981 के तहत कार्रवाई की जाएगी. परीक्षा केंद्र के 200 मीटर की परिधि में फोटोस्टेट, चाय, पान, किताब की दुकान परीक्षा के दौरान बंद रहेंगे. किसी भी परीक्षार्थी के पास मोबाइल पाया जाता है तो उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी.

इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए बनाए गए 12 परीक्षा केन्द्र
इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए जिले में कुल 12 केंद्र बनाए गए हैं. इनमें 7 केंद्र शेखपुरा मुख्यालय में और 5 केंद्र बरबीघा प्रखंड में बनाए गए हैं. बैठक में बताया गया कि शेखपुरा जिला मुख्यालय में केवल छात्राओं के लिए सेंटर बनाए गए हैं. जबकि बरबीघा में छात्रों के लिए सेंटर बनाए गए हैं. छात्राओं के सेंटर पर केवल महिला परीक्षकों की तैनाती की जाएगी. छात्राओं की तलाशी के लिए महिला पुलिस और महिला वीक्षक कर्मियों को तैनाती की जाएगी.

गेट पर होगी परीक्षार्थियों की सघन तलाशी
इंटरमीडिएट की परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी. प्रथम पाली की परीक्षा 9:30 बजे से 12:45 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा 1:45 से 5:00 तक आयोजित की जाएगी. परीक्षा शुरू होने से 10 मिनट पहले सभी परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश करना है. इसके बाद किसी भी हाल में परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश करने की इजाजत नहीं दी जाएगी. केंद्र के मुख्य गेट पर ही परीक्षार्थियों की गहन तलाशी लेकर ही परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश करने की अनुमति प्रदान की जाएगी. इसके अलावा परीक्षार्थियों को मोबाइल फोन समेत किसी भी तरह के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण लेकर जाने पर पाबंदी है. वीक्षक भी अपने साथ मोबाइल लेकर परीक्षा हाल में नहीं जा सकेंगे.

कोविड-19 प्रोटोकॉल का परीक्षा केंद्रों पर ख्याल रखने का निर्देश
डीडीसी ने कहा कि कोविड-19 के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए सोशल डिस्टेसिंग, परीक्षा हॉल और शौचालयों का सैनिटाइजेशन, थर्मल स्कैनिंग जैसे कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए अभ्यर्थियों सुरक्षित प्रवेश परीक्षा कक्ष तक पहुंचाने की व्यवस्था करेंगे. कदाचारमुक्त परीक्षा के संचालन के उद्देश्य से इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2021 के प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर सीसीटीवी कैमरा लगाया जाएगा. बैठक में बताया गया कि वीडियोग्राफी लगातार की जायेगी तथा इसे बीच में बंद नहीं किया जायेगी. परीक्षा प्रारंभ होने के कम से कम दो घंटे पूर्व केन्द्राधीक्षक और परीक्षा कार्य में प्रतिनियुक्त वीक्षक परीक्षा केन्द्र पर पहुंच जाऐंगे.

परीक्षा संचालन कराने को लेकर डीडीसी ने की ब्रीफिंग
परीक्षा को संचालन कराने को लेकर डीडीसी सत्येंद्र प्रसाद सिंह ने ब्रीफिंग में स्पष्ट निर्देश दिया कि किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा कक्ष में मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, ब्लूटूथ, वाईफाई गैजेट, इलेक्ट्रॉनिक पेन, पेजर इत्यादि सामग्री ले जाने की अनुमति नहीं होगी. परीक्षा केन्द्र परिसर में परीक्षा अवधि में मीडियाकर्मियों का प्रवेश पूर्णतः वर्जित रहेगा. परीक्षा केन्द्र के भीतर केन्द्राधीक्षक के सहयोग हेतू जो भी शिक्षक, सुरक्षित वीक्षक या अन्य कर्मी उपस्थित रहेंगे, परीक्षा के दौरान वे अपने पास मोबाइल फोन नहीं रखेंगे और अपने निर्धारित स्थान से हटकर परीक्षा-कक्ष में या अन्यत्र भ्रमण नहीं करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.