शेखपुरा: बिहार के शेखपुरा में एक चोर को ग्रामीणों ने पीट-पीटकर मार डाला. यह घटना बरबीघा प्रखंड के जयरामपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नरसिंहपुर गांव की है. यहां सोमवार की रात चार बदमाश चोरी करने पहुंचे थे. इसी दौरान एक चोर ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गया. इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने चोर की जमकर पिटाई कर दी. पिटाई के कारण उसकी मृत्यु हो गई. मृतक की पहचान नहीं हो पाई है. मंगलवार की सुबह जयरामपुर थाना की पुलिस गांव पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
पिटाई से चोर की मौके पर मौत : मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की रात्रि चार की संख्या में चोर गांव के गोपाल कुमार नाम के व्यक्ति के घर में घुसा गया था. इसके बाद घर में रखे कीमती सामान को समेटने लगी. इसी दौरान घर वालों की नींद टूट गई. लोगों ने चोर-चोर चिल्लाना शुरू किया. इसके बाद सभी चोर सामान के साथ गांव से बाहर भगाने लगे. इसी क्रम में गांव में आयोजित नाटक देख रहे ग्रामीणों ने चोर का पीछा किया और एक चोर को पकड़ लिया.
नाटक देख रहे ग्रामीणों के हत्थे चढ़ा चोर : चोर को पकड़ने के बाद ग्रामीणों उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी. इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. इस पूरी घटना की जानकारी पुलिस को मंगलवार सुबह 5 बजे लगी. इसके बाद दलबल के साथ जयरामपुर थाना के थाना प्रभारी मनोज कुमार झा खुद गांव पहुंचे. उन्होंने तुरंत शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शेखपुरा सदर अस्पताल भेज दिया. घटना के बाद थाना प्रभारी मनोज कुमार झा ने बताया कि इस घटना को लेकर तीन अलग-अलग प्राथमिक की दर्ज की जाएगी.
" चोरी, हत्या व एक अन्य मामले को लेकर स्थानीय थाने में प्राथमिक दर्ज कराई जाएगी. नाटक देख रहे लोगों ने इस तरीके की घटना को अंजाम दिया है. इसकी भी जांच की जाएगी. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा." - मनोज कुमार झा, थाना प्रभारी, जयरामपुर
कुंडी गैंग के सदस्य दे रहे घटना को अंजाम : दो दिन पहले भी केवल बीघा गांव में भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था. गैंग के सदस्यों ने घर के कमरों में सो रहे लोगों के मुख्य द्वार पर कुंडी लगाकर चोरी की घटना को अंजाम दिया था. यह घटना भी कुछ उसी तरीके से अंजाम दिया गया है. ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि दोनों चोरी के पीछे एक ही गैंग का हाथ है. साथ ही इस तरीके की घटनाओं के पीछे राजस्थान से आए कबीला समुदाय के लोगों का हाथ होने की बात कही जा रही है.
"मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. जिले में हो रही चोरी की घटनाओं को अब कुंडी गैंग के सदस्यों से जोड़कर देखा जा रहा है."- सुनील दत्त, थानाध्यक्ष, बरबीघा
ये भी पढ़ें : शेखपुरा में चोरी का आरोप लगाकर बच्चे को पीटा, छुड़ाने गए परिजनों को भी नहीं बख्शा