शेखपुरा: बिहार के शेखपुरा में घर से कोचिंग करने जा रहे युवक की कुछ दिनों पहले गोली मारकर हत्या मामले का पुलिस ने 6 दिनों के भीतर खुलासा कर लिया है. मामले के सफल उद्वेदन के बाद शेखपुरा एसपी कार्तिकेय शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे घटना की जानकारी दी. बताया कि शेखपुरा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हत्याकांड के मुख्य आरोपी को हथियार और बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया.
शेखपुरा में युवक की हत्या: इस मामले में जानकारी देते हुए एसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान बेलदरिया के रहने वाले राजो बिंद के पुत्र मोहन कुमार उर्फ विशाल कुमार के रूप में की गई है. आरोपी के ऊपर बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत एक मामला कुसुम्भा थाने में पहले से ही दर्ज है. युवक के पास से कई सारे हथियार भी बरामद किए गए हैं.
"एक आरोपी को हत्या में शामिल बाइक और हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है. आरोपी के घर में छापेमारी के क्रम में कुछ अन्य प्रकार के पिस्टल भी बरामद किए गए हैं, जिसमें एक देसी पिस्तौल, एक देसी रिवाल्वर, एक देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस और एक मोबाइल को जब्त किया गया. पुलिस ने 6 दिनों के अंदर हत्या मामले का खुलासा कर लिया."- कार्तिकेय शर्मा, शेखपुरा एसपी
मामूली विवाद में युवक की हत्या: दरअसल 25 दिसंबर को अरियरी थाना क्षेत्र के तेलडीह गांव निवासी कृष्ण यादव के पुत्र सूरज कुमार जो ट्यूशन पढ़ने के लिए घर से निकला था, उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. मृतक के चाचा रामबालक यादव के द्वारा चार नामजद और अज्ञात के विरुद्ध शेखपुरा टाउन थाने में मामला दर्ज किया गया. इस मामले की जांच तत्परता से शुरू हुई.
युवक हत्याकांड का खुलासा: जिसके बाद पता चला कि कुछ दिनों पहले एक मॉल के पास मृतक सूरज कुमार ने अपने साथियों के साथ मिलकर आरोपी के साथ मारपीट की थी. उसी मारपीट की घटना का बदला लेने के लिए सूरज कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी. एसपी ने बताया कि खास तौर पर टाउन थाना अध्यक्ष विनोद राम ने बहुत ही कम समय में इस मामले का सफल उद्भेदन कर लिया.
6 दिनों के अंदर मामले का उद्भेदन: घटना के बाद सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू की गई तो एक लाल रंग की मोटरसाइकिल से दो व्यक्ति घटना के बाद भागते हुए देखे गए. इसके बाद पुलिस ने उन दोनों की पहचान कर छापेमारी की, जिसके बाद विशाल कुमार पकड़ा गया. एसपी ने बताया कि महज 6 दिनों के अंदर हत्याकांड का उद्भेदन कर लिया गया.
पूरी प्लानिंग के साथ की हत्या: बताया कि हत्या से पहले आरोपियों ने उसकी रेकी की थी. कुछ दिनों तक उसका पीछा किया और समय की सही जानकारी प्राप्त की. इस घटना को अंजाम देने के लिए आरोपी ने 25 दिसंबर को अपने चचेरे भाई सुभाष कुमार के साथ मोटरसाइकिल से सूरज का पीछा करते हुए हसनगंज रेलवे गुमटी के पश्चिम सुनसान जगह पर उसकी गोली मार कर हत्या कर दी.
पढ़ें: रोहतास में प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या से नाराज लोगों ने जमकर काटा बवाल, आगजनी कर किया सड़क जाम