ETV Bharat / state

शेखपुरा: कोरोना मरीज अस्पताल से गायब, परिजनों ने लगाई एसपी से गुहार

corona positive patient missing from hospital
परिजनों ने लगाई मदद की गुहार
author img

By

Published : Jul 21, 2020, 7:42 AM IST

शेखपुरा: जिले के खाण्ड मोहल्ले के निवासी रंजीत कुमार एनएमसीएच अस्पताल पटना से रहस्यमय तरीके से गायब हो गए. इस मामले को लेकर उनकी पत्नी अनिता कुमारी ने रालोसपा के अभियान समिति के प्रदेश अध्यक्ष जीतेन्द्र नाथ के साथ एसपी कार्यालय पहुंचकर मदद की गुहार लगाई है.
कैंसर से पीड़ित
इस मामले को लेकर पीड़िता ने बताया कि रंजीत कुमार को कैंसर की बीमारी है. वहीं 29 जून को कोरोना जांच लिए उनका सैंपल लिया गया था, जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई थी. इसके बाद रंजीत कुमार को जखराज स्थान स्थित कोविड केयर सेंटर में भर्ती किया गया. वहीं तीन जुलाई को उन्हें एनएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया था.
अस्पताल से मरीज गायब
बीते 6 जुलाई से रंजीत कुमार का एनएमसीएच अस्पताल पटना में इलाज किया जा रहा था, लेकिन परिजनों से एक बार भी मुलाकात नहीं करने दिया गया. वहीं 13 जुलाई को मरीज की हालचाल जानने के लिए पटना के उपाधीक्षक अस्पताल पहुंचे, जहां मरीज बेड से गायब था. इसके बाद से परिजनों को आज तक मरीज की कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. वहीं इस मामले को लेकर पीड़िता ने पटना में मामला दर्ज कराने का प्रयास किया, लेकिन मामला दर्ज नहीं किया गया. इसके साथ ही शेखपुरा थाने में भी मामला दर्ज करने से इंकार कर दिया.

corona positive patient missing from hospital
परिजनों ने लगाई मदद की गुहार
पीड़िता पहुंची एसपी कर्यालयइस मामले में रंजीत कुमार की पत्नी उचित कार्रवाई करने के लिए एसपी कार्यालय पहुंचकर मदद की गुहार लगाई है. इसके साथ ही पीड़िता पटना हाइकोर्ट में जनहित याचिका दायर करने की बात कही है.

शेखपुरा: जिले के खाण्ड मोहल्ले के निवासी रंजीत कुमार एनएमसीएच अस्पताल पटना से रहस्यमय तरीके से गायब हो गए. इस मामले को लेकर उनकी पत्नी अनिता कुमारी ने रालोसपा के अभियान समिति के प्रदेश अध्यक्ष जीतेन्द्र नाथ के साथ एसपी कार्यालय पहुंचकर मदद की गुहार लगाई है.
कैंसर से पीड़ित
इस मामले को लेकर पीड़िता ने बताया कि रंजीत कुमार को कैंसर की बीमारी है. वहीं 29 जून को कोरोना जांच लिए उनका सैंपल लिया गया था, जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई थी. इसके बाद रंजीत कुमार को जखराज स्थान स्थित कोविड केयर सेंटर में भर्ती किया गया. वहीं तीन जुलाई को उन्हें एनएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया था.
अस्पताल से मरीज गायब
बीते 6 जुलाई से रंजीत कुमार का एनएमसीएच अस्पताल पटना में इलाज किया जा रहा था, लेकिन परिजनों से एक बार भी मुलाकात नहीं करने दिया गया. वहीं 13 जुलाई को मरीज की हालचाल जानने के लिए पटना के उपाधीक्षक अस्पताल पहुंचे, जहां मरीज बेड से गायब था. इसके बाद से परिजनों को आज तक मरीज की कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. वहीं इस मामले को लेकर पीड़िता ने पटना में मामला दर्ज कराने का प्रयास किया, लेकिन मामला दर्ज नहीं किया गया. इसके साथ ही शेखपुरा थाने में भी मामला दर्ज करने से इंकार कर दिया.

corona positive patient missing from hospital
परिजनों ने लगाई मदद की गुहार
पीड़िता पहुंची एसपी कर्यालयइस मामले में रंजीत कुमार की पत्नी उचित कार्रवाई करने के लिए एसपी कार्यालय पहुंचकर मदद की गुहार लगाई है. इसके साथ ही पीड़िता पटना हाइकोर्ट में जनहित याचिका दायर करने की बात कही है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.