ETV Bharat / state

शेखपुरा: जमीनी विवाद में शख्स को बिजली के पोल में बांधकर पीटा, फिर दोनों पक्षों में झड़प - Land dispute in Sheikhpura

एक जमीन को लेकर दो पक्षों में विवाद चल रहा था. इसी क्रम में एक व्यक्ति को बिजली के पोल में बांधकर पिटा गया. पीड़ित के परिजन इसका विरोध करने पहुंचे तो दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई. मारपीट में आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं. दोनों तरफ से थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.

शेखपुरा
शेखपुरा
author img

By

Published : Aug 24, 2020, 7:30 AM IST

शेखपुरा: जमीन विवाद को लेकर दबंगों ने एक अधेड़ को बिजली के पोल में बांधकर बेरहमी से उसकी पिटाई कर दी. जिसकी सूचना मिलने पर पीड़ित के परिजन मौके पर पहुंचकर उसे मुक्त कराया. इस दौरान दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. जिसमें करीब आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं. जिन्हें स्थानीय लोगों के सहयोग से सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.

जमीन विवाद में हिंसक झड़प
दरअसल, किशोर शर्मा और दुर्गा मिस्त्री में एक जमीन को लेकर विवाद चल रह था. इसी खुन्नस में दुर्गा कुछ लोगों के साथ मिलकर किशोर के साथ मारपीट कर रहा था. पीड़ित का बेटा गुड्डू कुमार ने बताया कि दुर्गा उसका एक जमीन हड़पकर दबंगों को बेचना चाह रहा था. किशोर इसका विरोध कर रहा था. इसी बात को लेकर दोनों में कहा सुनी हुई.

शेखपुरा
झड़प के दौरान की तस्वीर

पोल में बांधकर मारपीट

जिसके बाद दुर्गा अपने लोगों के साथ किशोर को बीजली के एक पोल में बांधकर उसके साथ मारपीट की. इसकी सूचना मिलने पर वे लोग बीचबचाव करने गए तो उनके साथ भी मारपीट की गई. उन्होंने बताया कि मामले में पुलिस से शिकायत की गई है.

जांच में जुटी पुलिस
इस संबंध में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार ने बताया कि मामले दोनों पक्षों ने प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. दोनों तरफ से दो दर्जन से अधिक लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.

शेखपुरा: जमीन विवाद को लेकर दबंगों ने एक अधेड़ को बिजली के पोल में बांधकर बेरहमी से उसकी पिटाई कर दी. जिसकी सूचना मिलने पर पीड़ित के परिजन मौके पर पहुंचकर उसे मुक्त कराया. इस दौरान दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. जिसमें करीब आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं. जिन्हें स्थानीय लोगों के सहयोग से सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.

जमीन विवाद में हिंसक झड़प
दरअसल, किशोर शर्मा और दुर्गा मिस्त्री में एक जमीन को लेकर विवाद चल रह था. इसी खुन्नस में दुर्गा कुछ लोगों के साथ मिलकर किशोर के साथ मारपीट कर रहा था. पीड़ित का बेटा गुड्डू कुमार ने बताया कि दुर्गा उसका एक जमीन हड़पकर दबंगों को बेचना चाह रहा था. किशोर इसका विरोध कर रहा था. इसी बात को लेकर दोनों में कहा सुनी हुई.

शेखपुरा
झड़प के दौरान की तस्वीर

पोल में बांधकर मारपीट

जिसके बाद दुर्गा अपने लोगों के साथ किशोर को बीजली के एक पोल में बांधकर उसके साथ मारपीट की. इसकी सूचना मिलने पर वे लोग बीचबचाव करने गए तो उनके साथ भी मारपीट की गई. उन्होंने बताया कि मामले में पुलिस से शिकायत की गई है.

जांच में जुटी पुलिस
इस संबंध में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार ने बताया कि मामले दोनों पक्षों ने प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. दोनों तरफ से दो दर्जन से अधिक लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.