शेखपुरा: रविवार को सदर अस्पताल में पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत की गई. सिविल सर्जन और एसीएमओ ने संयुक्त रूप से इस अभियान की शुरुआत की. ड्रॉप पिलाने के वक्त कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन करने के आदेश भी दिये गये हैं.
पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत
सिविल सर्जन ने बताया कि जिले के 0 से 5 वर्ष के डेढ़ लाख से अधिक बच्चों को पल्स पोलियो का ड्रॉप पिलाने का लक्ष्य है. इसके लिए 353 टीम गठित की गई है. कार्यक्रम को सख्त निगरानी करने के लिए 101 सुपरवाइजर की भी प्रतिनियुक्ति की गई है. इसके अलावा 10 अस्थाई टीम भी बनाया गया है.
यह भी पढ़ें- कोविड-19 वैक्सीन के वेस्ट से निपटने का बेस्ट इलाज
सोशल डिस्टेंस का अनुपालन कर पिलाई जाएगी दवा
एसीएमओ ने बताया कि पल्स पोलियो की दवा एएनएम, आशा आंगनवाड़ी सेविका के द्वारा कोविड-19 एवं सोशल डिस्टेंस का अनुपालन करते हुए पिलायी जाएगी. जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा अभियान की सफलता के लिए डोर टू डोर, ट्रांजिट टीम, सुपरवाइजर आदि को सम्मिलित किया गया है. प्रत्येक दल में एक आशा और एक आंगनवाड़ी केंद्र की सेविका शामिल हैं.