शेखपुरा: शहर के गिरिहिंडा चौक स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में बिहार राज्य आशा कार्यकर्ता संघ के बैनर तले पूरे जिले में आशा कार्यकर्ताओं ने वेतन बढ़ोतरी को लेकर धरना-प्रदर्शन दिया. आंदोलन का नेतृत्व कर रही जिला संयोजक मुन्नी देवी ने बताया कि बिहार राज्य आशा कार्यकर्ता संघ ने मांग को लेकर शंखनाद कर दिया है.
वेतन में बढ़ोतरी करने की मांग
इसमें आशा कर्मियों को सरकारीकरण करने, अधिकारियों की ओर से भयादोहन रोकने और वेतन में बढ़ोतरी करने की मांग की गई है. साथ ही कोरोना में जारी इस लड़ाई में उन्हें सभी प्रकार की सुविधा की भी मांग की गई है.
जारी रहेगा आंदोलन
मुन्नी देवी ने बताया कि जल्द ही मांग पूरी नहीं होने पर आने वाले समय में सभी आशा कार्यकर्ता सरकारी कार्य से अलग कर हड़ताल का चरणबद्ध तरीके से आंदोलन जारी रहेगा. उन्होंने बताया कि 2019 से ही सीएम नीतीश कुमार की ओर से आशा कार्यकर्ताओं को एक हजार मानदेय देने की बात की गई. लेकिन अभी तक भुगतान नहीं किया गया.
सीपीआई ने किया समर्थन
मुन्नी देवी ने कहा कि अन्य किसी प्रकार की सरकारी सुविधा भी उपलब्ध नहीं कराई जा रही है. जबकि सरकार की ओर से चलाए जा रहे है सभी लाभकारी योजना के संचालन में आशा कार्यकर्ता हमेशा आगे रहती है. लेकिन उनकी मांग पर कोई पहल नहीं की जा रही है. इसको लेकर शेखोपुरसराय पीएचसी में कार्यरत आशा कार्यकर्ता की ओर से भी अस्पताल परिसर में मांग को लेकर धरना-प्रदर्शन किया गया. वहीं, आशा कार्यकर्ताओं की मांग का सीपीआई ने भी समर्थन किया है.