शेखपुरा: कोरोना महामारी के दौरान प्रवासी मजदूरों का आगमन जारी है. वहीं, गुरुवार को जिले में 11 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. इस तरह से जिले में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 66 हो गई.
बता दें कि जिले में मिले कोरोना के मरीजों में अरियरी प्रखंड के 7, बरबीघा के 2, शेखपुरा के 1 और शेखोपुर सराय का 1 मरीज है. वहीं, इन कोरोना मरीजों को लेकर डीपीआरओ ने कहा कि सभी 11 पॉजिटिव मरिजों को आइसोलेटेड कर दिया गया है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से इन मरीजों की इलाज की जा रही है. साथ ही इन कोरोना मरीजों के गांव को कंटेनमेंट जोन घोषित कर सील कर दिया गया है.
डीपीआरओ ने दी जानकारी
इसके अलावे डीपीआरओ ने कहा कि शेखपुरा जिला से अबतक कोरोना संदिग्ध 793 व्यक्तियों के सैम्पल जाॅंच के लिए पटना भेजे गए. जिसमें से 656 व्यक्तियों का सैम्पल निगेटिव है. वहीं, 65 सैम्पल की जांच रिर्पाेट आनी बांकी है. इसके साथ ही जिले के जखराज स्थान के आईसोलेशन सेंटर से संजय कुमार नामक मरीज इलाज के बाद ठीक होकर वापस लौट गया. जिसे प्रमाण पत्र देकर घर भेज दिया गया.