ETV Bharat / state

खबर का असर: कश्मीर के बारामूला में बंधक बने शेखपुरा के 11 नाबालिग बच्चे छूटे, जल्द पहुंचेंगे घर - जम्मू में बंधक बनाये गये बिहार के बच्चे बरामद

जम्मू के बारामूला में बंधक बनाये गये शेखपुरा के 11 नाबालिग बच्चों काे छुड़ा लिया गया है. गुरुवार काे शेखपुरा के जिला पदाधिकारी ने बताया कि इन्हें वापस घर लाया जा रहा है. सभी बच्चों को सुरक्षित प्रशासकीय नियंत्रण में रखा गया है. बता दें कि Etv bharat ने नाबालिग बच्चों को बंधक बनाये जाने की खबर को प्रमुखता से चलाया था. इसके बाद ही पुलिस प्रशासन ने इस मामले काे संज्ञान में लिया था.

बच्चों काे छुड़ाया
बच्चों काे छुड़ाया
author img

By

Published : Oct 20, 2022, 9:13 PM IST

Updated : Oct 20, 2022, 9:54 PM IST

शेखपुराः जम्मू में बंधक बनाये गये शेखपुरा के 11 नाबालिग बच्चों काे बदमाशों के चंगुल से छुड़ा लिया (children hostage in Jammu recovered) गया है. इन्हें वापस घर लाया जा रहा है. गुरुवार काे शेखपुरा के जिला पदाधिकारी ने बताया कि बारामुला जिले के जिला पदाधिकारी से बात की थी. जिला पदाधिकारी बारामुला ने बताया था कि सभी बच्चों को रिकवर कर लिया गया है और उन्हें सुरक्षित प्रशासकीय नियंत्रण में रखा गया है. बता दें कि आपके अपने न्यूज पोर्टल Etv bharat ने नाबालिग बच्चों को बंधक बनाये जाने की खबर को प्रमुखता से लगाया था. जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया. Etv bharat की खबर का असर है कि इन बच्चों काे सकुशल बरामद कर लिया गया.

इसे भी पढ़ेंः शेखपुरा के 11 मजदूर कश्मीर में बंधक: नौकरी के नाम पर युवकों से धोखा, मांग रहे फिरौती

क्या था मामलाः बिहार के शेखपुरा में 11 नाबालिग बच्चों को काम दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी किया गया था. सभी बच्चों को शेखपुरा के पानापुर से कश्मीर ले जाया गया जहां उन्हें बंधक (Laborers Of Sheikhpura Were Taken Hostage) बना लिया गया. परिजनों के फोन पर फिरौती की डिमांड (Bihar child held hostage for ransom) की जा रही थी. इस मामले में आशंकित परिजनों ने शेखपुरा डीएम सावन कुमार से मुलाकत कर उनको ज्ञापन सौंपा था. बंधक बनाये गये सभी नाबालिगों को पैसे का लालच देकर काम करवाने के लिए जम्मू कश्मीर ले जाया गया था.

इन बच्चों को किया रिकवर:
बच्चा का नामपिता का नाम
प्रह्लाद कुमारशंभू पासवान
पारस कुमार रघुवंश राम
श्याम कुमार रूदल पासवान
सदाशिव कुमार प्रभु पासवान
बीरबल कुमारगुड्डू पासवान
राज कुमार उमा शंकर पासवान
सोहित कुमार बंगाली पासवान
संदीप कुमारराजेश पासवान
उजाला कुमारबंगाली पासवान
राहुल कुमारसरोगर राम
सौरभ कुमार विनोद पासवान

मंत्री ने दिये थे निर्देशः शेखपुरा जिले के अरियरी प्रखंड के पानापुर गांव से किशोरों को दिल्ली में काम करने का प्रलोभन देकर 11 बच्चों को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले स्थित शांति नगर, सेक्टर नंबर 26 में बंधक बना कर 1 लाख 20 हजार रुपए की मांग की गई थी. इनको छुड़ाये जाने हेतु त्वरित कारवाई करने का निर्देश श्रम संसाधन मंत्री सुरेंद्र राम ने दिया था. सुरेंद्र राम ने बताया कि बच्चों को रिकवर करना और उन्हें सुरक्षित घर लाना हमारी प्राथमिकता थी.

"बारामूला जिले के जिला पदाधिकारी से वार्ता कर घटना की विस्तृत जानकारी ली गई है. बारामूला के जिला पदाधिकारी ने बताया गया कि सभी बच्चों को रिकवर कर लिया गया है, उन्हें सुरक्षित प्रशासकीय नियंत्रण में रखा गया है. जल्दी ही सभी बच्चे वापस आ जाएंगे"-जिला पदाधिकारी, शेखपुरा

शेखपुराः जम्मू में बंधक बनाये गये शेखपुरा के 11 नाबालिग बच्चों काे बदमाशों के चंगुल से छुड़ा लिया (children hostage in Jammu recovered) गया है. इन्हें वापस घर लाया जा रहा है. गुरुवार काे शेखपुरा के जिला पदाधिकारी ने बताया कि बारामुला जिले के जिला पदाधिकारी से बात की थी. जिला पदाधिकारी बारामुला ने बताया था कि सभी बच्चों को रिकवर कर लिया गया है और उन्हें सुरक्षित प्रशासकीय नियंत्रण में रखा गया है. बता दें कि आपके अपने न्यूज पोर्टल Etv bharat ने नाबालिग बच्चों को बंधक बनाये जाने की खबर को प्रमुखता से लगाया था. जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया. Etv bharat की खबर का असर है कि इन बच्चों काे सकुशल बरामद कर लिया गया.

इसे भी पढ़ेंः शेखपुरा के 11 मजदूर कश्मीर में बंधक: नौकरी के नाम पर युवकों से धोखा, मांग रहे फिरौती

क्या था मामलाः बिहार के शेखपुरा में 11 नाबालिग बच्चों को काम दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी किया गया था. सभी बच्चों को शेखपुरा के पानापुर से कश्मीर ले जाया गया जहां उन्हें बंधक (Laborers Of Sheikhpura Were Taken Hostage) बना लिया गया. परिजनों के फोन पर फिरौती की डिमांड (Bihar child held hostage for ransom) की जा रही थी. इस मामले में आशंकित परिजनों ने शेखपुरा डीएम सावन कुमार से मुलाकत कर उनको ज्ञापन सौंपा था. बंधक बनाये गये सभी नाबालिगों को पैसे का लालच देकर काम करवाने के लिए जम्मू कश्मीर ले जाया गया था.

इन बच्चों को किया रिकवर:
बच्चा का नामपिता का नाम
प्रह्लाद कुमारशंभू पासवान
पारस कुमार रघुवंश राम
श्याम कुमार रूदल पासवान
सदाशिव कुमार प्रभु पासवान
बीरबल कुमारगुड्डू पासवान
राज कुमार उमा शंकर पासवान
सोहित कुमार बंगाली पासवान
संदीप कुमारराजेश पासवान
उजाला कुमारबंगाली पासवान
राहुल कुमारसरोगर राम
सौरभ कुमार विनोद पासवान

मंत्री ने दिये थे निर्देशः शेखपुरा जिले के अरियरी प्रखंड के पानापुर गांव से किशोरों को दिल्ली में काम करने का प्रलोभन देकर 11 बच्चों को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले स्थित शांति नगर, सेक्टर नंबर 26 में बंधक बना कर 1 लाख 20 हजार रुपए की मांग की गई थी. इनको छुड़ाये जाने हेतु त्वरित कारवाई करने का निर्देश श्रम संसाधन मंत्री सुरेंद्र राम ने दिया था. सुरेंद्र राम ने बताया कि बच्चों को रिकवर करना और उन्हें सुरक्षित घर लाना हमारी प्राथमिकता थी.

"बारामूला जिले के जिला पदाधिकारी से वार्ता कर घटना की विस्तृत जानकारी ली गई है. बारामूला के जिला पदाधिकारी ने बताया गया कि सभी बच्चों को रिकवर कर लिया गया है, उन्हें सुरक्षित प्रशासकीय नियंत्रण में रखा गया है. जल्दी ही सभी बच्चे वापस आ जाएंगे"-जिला पदाधिकारी, शेखपुरा

Last Updated : Oct 20, 2022, 9:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.