शिवहर: बिहार के शिवहर में एक दोस्त ने दूसरे दोस्त की हत्या कर (Youth Shot Dead In Sheohar) दी. जिले के तरीयानी थाना क्षेत्र के धुसुकपुर गांव में मित्र ने अपने 27 वर्षीय मित्र को गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है. घटना के संबंध में थानाध्यक्ष शोभाकांत पासवान ने बताया मृतक रवि कुमार और लक्ष्मी साह दोनों में वर्षो से मित्रता थी. लक्ष्मी साह किराना का दुकान चलता है. दुकान चलाने के लिए पैसा दोस्त ने उसको दिया था. जिसे लौटाने को लेकर दोनों में रिश्ता ठीक नहीं चल रहा था. पैसा मांगने के लिए युवक उसके दुकान पर पहुंचा.
ये भी पढ़ें- मनेर में दोस्तों ने ही अपने दोस्त की पीट-पीटकर की हत्या
'दुकानदार उसे दुकान के सामने कुंआ पर बुलाकर ले गया और दो गोली सीने और कान के पास मार दिया. गोली मारने के बाद उसे कन्धे पर रख कर उसके दरवाजे पर रख कर उसके मां से बोला कि मुझसे गलती हो गईं हैं और डॉक्टर बुलाने के नाम पर फरार हो गया. ग्रामीणों और घर वाले एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर ले गये जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.' - शोभाकांत पासवान, थानाध्यक्ष
शिवहर में दोस्त ने की दोस्त की हत्या : थानाध्यक्ष ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है. घटना के संबंध में मृतक के पिता किशोरी राय ने लक्ष्मी साह को नामजद अभियुक्त बनाया है. अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. हत्या का कारण पूरे मामले की जांच के बाद पता चलेगा.