ETV Bharat / state

शिवहर के बागमती नदी में नहाने के दौरान डूबने से मौत, पूर्णिमा स्नान कर पूजा करने गया था युवक - फेनहारा थाना क्षेत्र

Youth Died In Sheohar: शिवहर जिले में नहाने गए 18 वर्षीय युवक की डूबने से मौत हो गई. बताया गया कि युवक पूर्णिमा स्नान करने के लिए गया हुआ था, इसी दौरान नहाने के क्रम में हादसा हो गया.

शिवहर के बागमती नदी में डूबा युवक
शिवहर के बागमती नदी में डूबा युवक
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 26, 2023, 8:20 PM IST

शिवहर: शिवहर जिले में बागमती नदी में डूबने से युवक की मौत हो गई. घटना पिपाराही थाना क्षेत्र के बाग बागमती नदी के धर्मपुर गांव स्थित डुबा घाट की है जहां स्नान करने गये 18 वर्षीय युवक की गहरे पानी में चले जाने के कारण डूब कर मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने युवक को नदी से निकाल कर पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस के जवान युवक को शिवहर सदर अस्पताल लाए, जहां डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया.

पूर्णिमा स्नान करने गया था युवक: घटना के संबंध में थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि कि मृतक के पास से बरामद आधार कार्ड से उसकी पहचान हुई है. मृतक मोतिहारी जिले के फेनहारा थाना क्षेत्र के फेंकना गांव निवासी अजय सिंह का 18 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार था. वह सुबह घर से पूर्णिमा स्नान कर देकुली धाम में बाबा भुवनेश्वर नाथ पर जलाभिषेक करने गया था, लेकिन बाबा के दर्शन से पहले ही स्नान करने के क्रम में घटना घट गई.

घटना से परिजनों में पसरा मातम: इधर घटना की जानकारी पुलिस को लगी, जिसके बाद पुलिस ने युवक को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं परिजनों को इसकी सूचना दी. मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

"अधार कार्ड के आधार पर फेनहारा थाना से संपर्क कर उसके पिता को बुलाकर शव का पोस्टमार्टम कराया गया. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजन को सौंप दिया गया. वहीं मृतक के पिता के बयान पर यूडी केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है."- थानाध्यक्ष

पढ़ें: Rohtas News: मोबाइल बना जान का दुश्मन, इंटरनेट सिग्नल के चक्कर में सोन नदी में डूबा युवक

शिवहर: शिवहर जिले में बागमती नदी में डूबने से युवक की मौत हो गई. घटना पिपाराही थाना क्षेत्र के बाग बागमती नदी के धर्मपुर गांव स्थित डुबा घाट की है जहां स्नान करने गये 18 वर्षीय युवक की गहरे पानी में चले जाने के कारण डूब कर मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने युवक को नदी से निकाल कर पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस के जवान युवक को शिवहर सदर अस्पताल लाए, जहां डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया.

पूर्णिमा स्नान करने गया था युवक: घटना के संबंध में थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि कि मृतक के पास से बरामद आधार कार्ड से उसकी पहचान हुई है. मृतक मोतिहारी जिले के फेनहारा थाना क्षेत्र के फेंकना गांव निवासी अजय सिंह का 18 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार था. वह सुबह घर से पूर्णिमा स्नान कर देकुली धाम में बाबा भुवनेश्वर नाथ पर जलाभिषेक करने गया था, लेकिन बाबा के दर्शन से पहले ही स्नान करने के क्रम में घटना घट गई.

घटना से परिजनों में पसरा मातम: इधर घटना की जानकारी पुलिस को लगी, जिसके बाद पुलिस ने युवक को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं परिजनों को इसकी सूचना दी. मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

"अधार कार्ड के आधार पर फेनहारा थाना से संपर्क कर उसके पिता को बुलाकर शव का पोस्टमार्टम कराया गया. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजन को सौंप दिया गया. वहीं मृतक के पिता के बयान पर यूडी केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है."- थानाध्यक्ष

पढ़ें: Rohtas News: मोबाइल बना जान का दुश्मन, इंटरनेट सिग्नल के चक्कर में सोन नदी में डूबा युवक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.