शिवहर: बिहार के शिवहर में महिला ने जहर खा लिया (Woman Consumed Poision In Sheohar) है. जिले के श्यामपुर भटहा थाना क्षेत्र में एक युवक की दूसरी शादी के खिलाफ जहर खाकर जान देने की कोशिश की है. मामले की जानकारी के बाद सास और ससुर ने पीड़िता को नजदीकी सरोजा सीताराम अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सकों के द्वारा इलाज जारी है.
ये भी पढ़ें- जहरीली शराब से मौत का मामला: FSL की टीम ने लिया सैंपल, अबतक 3 गिरफ्तार
दूसरी शादी की खबर सुनकर जहर खाई: दरअसल यह मामला जिले के जहांगीरपुर वार्ड नंबर 3 का है. जहां एक व्यक्ति की पत्नी ने पति के दूसरे शादी की बात सुनकर पति से झगड़ा की. जिसके बाद गुस्से में आकर जहर खा लिया. जिसके बाद सास-ससुर ने उसे नजदीकी सरोजा सीताराम सदर अस्पताल में भर्ती कराया. यहां पदस्थापित चिकित्सक डॉ भूपेंद्र कुमार ने बताया है कि पीड़ित सीमा देवी के ससुर शंभू साहनी ने जहर खाने की बात बताई है. जिसके बाद इस महिला का इलाज किया जा रहा है. हालांकि अभी स्थिति चिंताजनक है.
महिला को भर्ती कराया गया: सदर अस्पताल में इलाजरत महिला के ससुर शंभू साहनी ने बताया है कि हमलोग अपने खेत के काम को पूरा करने के बाद घर आये. यहां पता चला कि मेरी बहू सीमा देवी ने कुछ अलग दवाई खा ली है. जिसके बाद आनन-फानन में हम लोगों ने अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों के द्वारा इलाज किया जा रहा है.
इधर मामले की जानकारी मिलने के बाद पीड़ित महिला के चचेरे भाई ने बताया है कि मेरी बहन के पति संदीप साहनी ने दूसरी शादी कर ली है. उसने आगे बताया कि मेरी बहन का पति हमेशा मारपीट करता था. इसके ससुरालवालों ने मारपीट करते हुए दहेज के लिए जहर खिलाकर मारने की कोशिश की है. बताया जाता है कि इलाजरत महिला की एक पांच साल की बेटी भी है. हालांकि महिला के सास- ससुर ने जहर खिलाने की बात से इंकार किया है.
मामले की छानबीन में जुटी पुलिस: महिला थानाध्यक्ष कोमल रानी ने बताया है कि महिला के पति ने एक दिसंबर 2022 को दूसरी शादी कर ली है. इसकी सूचना के बाद पीड़ित महिला सीमा देवी के द्वारा दिए गए लिखित आवेदन के आधार पर उसके पति को गिरफ्तार कर थाना लाया गया था. जिसके बाद दोनों पक्षों की ओर से समझौता होने पर लिखित बॉन्ड बनाकर मामला को समाप्त कर दिया गया था. इस बात की सूचना मिली है. महिला के बयान के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
"महिला के पति ने एक दिसंबर 2022 को दूसरी शादी कर ली थी. इसकी सूचना के बाद पीड़ित महिला सीमा देवी के द्वारा दिए गए लिखित आवेदन के आधार पर उसके पति को गिरफ्तार कर थाना लाया गया था. जिसके बाद दोनों पक्षों की ओर से समझौता होने पर लिखित बॉन्ड बनाकर मामला को समाप्त कर दिया गया था".- कोमल रानी,महिला थानाध्यक्ष, श्यामपुर भटहा थाना
ये भी पढ़ें : मुजफ्फरपुर: जहरीली शराबकांड में राजनीति शुरू, 7 लोगों की हुई थी मौत, कई अभी भी हैं इलाजरत