शिवहर: खुले में शौच नहीं जाने को लेकर सरकार की ओर से लोगों को शौचालय निर्माण के लिए प्रेरित किया गया. सरकार की ओर से मदद की राशि मुहैया कराने की भी बात कही गई. लेकिन जिले के कई परिवार ऐसे हैं जिन्होंने शौचालय निर्माण तो कराया लेकिन सरकारी राशि अब तक नहीं मिल पाई है. ऐसे में अब उन्होंने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.
सरकार और जिला प्रशासन ने लाभार्थियों को शौचालय निर्माण के बाद जियो टैग कराकर प्रोत्साहन राशि की भुगतान करने का निर्देश सभी प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया था. लेकिन जिला प्रशासन के निर्देश को दरकिनार कर पिपराही बीडीओ ने प्रखंड क्षेत्र के अंबा उत्तरी और अंबा दक्षिणी पंचायत के दर्जनों लाभर्थियों को जियो टैग होने के बाद भी प्रोत्साहन राशि नहीं दी. जिससे नाराज दोनों पंचायत के लाभार्थियों ने प्रखंड मुख्यालय में बीडीओ के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया.
अविलंब राशि भुगतान की मांग पर अड़े ग्रामीण
धरना प्रदर्शन में शामिल आशा देवी ने कहा कि हम 3 महीने से प्रखंड कार्यालय में बीडीओ और कर्मी से राशि देने के लिए संपर्क कर रहे हैं. लेकिन कोई सुनता ही नहीं है. मजबूरन हमलोगों धरना प्रदर्शन कर अपनी बात रख रहे हैं. वहीं बीडीओ वासिक हुसैन ने कहा कि जिन लोगों का जियो टैगिंग हो गया है उनका भुगतान हो रहा है. दोनों पंचायत में मात्र 30 लोग का जियो टैगिंग तकनीकी कारणों से नहीं हुआ है. जल्द सभी को भुगतान कर दिया जाएगा.