शिवहर: जिला पदाधिकारी के निर्देश पर होली और शबे बरात पर्व को देखते हुए कोरोना की जांच जारी है. स्वास्थ्य विभाग बाहर से आने वाले यात्रियों की जांच करने के लिए सार्वजनिक स्थलों पर स्वास्थ्य टीम तैनात की है. बुधवार को बस से आये यात्रियों की जांच की गयी. जांच में दो यात्री कोरोना पॉजिटिव पाये गये. जिन्हें होम आइसोलेशन में भेज दिया गया.
यात्रियों की हो रही है जांच
सिविल सर्जन डॉ. आरपी सिंह ने बताया कि जिले में प्रवेश करने वाले प्वाइंट पुरनहिया प्रखंड के बसन्तपट्टी, डुमरी कटसरी प्रखंड के भटहां, तरियानी प्रखंड के नरवारा और नगर के जीरोमाइल चौक पर बस से उतरने वाले यात्री की कोरोना जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें- कोरोना के सिर उठाने से सहमे लोग, होली में घर में एंट्री के लिए निगेटिव होना जरूरी
दो लोग पाये गये कोरोना पॉजिटिव
उन्होंने बताया कि नरवारा में मुजफ्फरपुर से बस से आये सभी व्यक्तियों की नरवारा में बने जांच केंद्र पर जांच की गयी जिसमें दो लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. दोनों लोग पंजाब से घर लौट रहे थे. दोनों को होम आइसोलेशन में भेज दिया गया.