शिवहर: बिहार के शिवहर में एक दर्दनाक हादसा हुआ है. यहां दो नाबालिग बच्चियों की डूबने से मौत (Two Girl Child Died Due To Drowning in Pond )हो गई. घटना हिरम्मा थाना क्षेत्र के गुरहनी वार्ड नंबर 7 की है. बताया जा रहा है कि दोनों घर के पास पोखर में नहाने गई थी. इसी दौरान गहरे पानी में चले जाने के कारण डूब गई. एक साथ गांव की दो बच्चियों की मौत से गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है.
यह भी पढ़ें: मोतिहारी: सिकरहना नदी में डूबने से 1 बच्चे की मौत, 2 को सुरक्षित बाहर निकाला गया
सहेली के साथ पोखर में गई थी नहाने: जानकारी के अनुसार गुरहनी वार्ड नंबर 7 के दरोगा सहनी की 13 वर्षीय पुत्री राजकली कुमारी और रामप्रवेश साहनी की 12 वर्षीय पुत्री रीमा कुमारी घर से गांव के पोखर में अपने सहेली के साथ स्नान करने गई थी. इसी क्रम में गहरे पानी में चले जाने के कारण डूबने से मौत हो गई है. स्थानीय लोगों के सहयोग से दोनों को बाहर निकाला गया. लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी. स्थानीय पुलिस को घटना की सूचना दी गई.
यह भी पढ़ें- कैमूर में मासूम की तालाब में डूबने से मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
पीड़िता परिवार को मिलेगा मुआवजा: एसडीपीओ संजय कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया है कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पीड़ित परिवार को सरकार की तरफ से उचित सहायता उपलब्ध कराया जाएगा. इधर, दो बच्चों की मौत से गांव में मातमी माहौल है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP