शिवहर: जिले में मंगलवार रात अचानक आई आंधी पानी से काफी तबाही हुई है. तेज हवा की वजह से काफी क्षति होने की सूचना है. आंधी तूफान के कारण दो लोगों की मौत (two died due to storm in sheohar) की भी खबर है. मृतकों में 60 वर्षीय किसान प्रगास बैठा और 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला कौशल्या देवी शामिल हैं.
पढ़ें- बिहार और उत्तर प्रदेश में आंधी-तूफान और बिजली गिरने से 108 लोगों की मौत
5 घरों में लगी आग: जिला परिषद उपाध्यक्ष पार्वती देवी ने बताया है कि माली पोखर भिंडा पंचायत (Mali Pokhar Bhinda Panchayat) अंतर्गत भगवानपुर भेली में आंधी के कारण विद्युत प्रवाहित तार गिरने से 5 लोगों के घरों में आग लग (fire in sheohar) गयी और सबकुछ जलकर राख हो गया. इस घटना में दो गाय सहित जानवर भी जले हैं. मौके पर मंगलवार देर रात प्रशासन ने पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. वहीं सूचना मिली है कि सुगिया कटसरी में वज्रपात से गेहूं की फसल जलकर राख हो गई.
आंधी तूफान में दो की मौत: पूरनहिया प्रखंड के दोस्तीयां दक्षिणी में पेड़ गिरने से उसमें दबकर 60 वर्षीय किसान प्रगास बैठा की मौत हो गई. प्रखंड विकास पदाधिकारी शिवहर राकेश कुमार के द्वारा बताया गया है कि हरनाही पंचायत ( death in Harnahi Panchayat) के वार्ड नंबर 4 में एक 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला कौशल्या देवी पति स्व महादेव पासवान की मौत होने की सूचना मिली है. उन्होंने बताया है कि कबीर अंत्येष्टि के तहत मिलने वाली राशि को मुखिया एवं पंचायत सचिव को आदेशित किया गया है कि उसे शीघ्र लाभ दिया जाए.
कई पंचायतों में हुआ भारी नुकसान: जबकि अभिराजपुर बैरिया पंचायत के मुखिया सरिता देवी एवं उनके पति पैक्स अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार सिंह उर्फ छोटू ने बताया है कि इस पंचायत में भी काफी नुकसान हुआ है. डीएम सज्जन राजशेखर ने बताया है कि पूरनहिया प्रखंड अंतर्गत दोस्तीया दक्षिणी में पेड़ गिरने से एक बुजुर्ग किसान की मौत हुई है. वहीं हरनाही पंचायत में एक बुजुर्ग महिला की मौत की सूचना मिली है. अंचलाधिकारी से जांच कराई जा रही है. जांच प्रतिवेदन प्राप्त होते ही सभी को सरकार द्वारा तय सहायता उपलब्ध करा दिया जायेगा.
रहिए सावधान: मंगलवार को मौसम विभाग ने उत्तर-पूर्व बिहार में आंधी पानी के साथ आकाशीय बिजली गिरने (Lightning With Thunderstorm In Bihar) की आशंका जताई थी. कहा गया है कि ऐसे हालात 21 अप्रैल तक बने रह सकते हैं. वहीं, दक्षिण-पश्चिम बिहार में पछुआ हवाओं का प्रभाव बरकरार रहेगा और लू चलेगी. हालांकि तापमान में थोड़ी गिरावट जरूर दर्ज की जा सकती है. IMD की रिपोर्ट के अनुसार अररिया, सुपौल, किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी, मधुबनी जैसे जिलों में अगले तीन दिन तक तेज हवा के साथ हल्की बारिश की संभावना है. इन इलाकों में चल रही पुरवैया की वजह से ऐसे हालात बने रहेंगे.
पढ़ें- गर्मी में राहत पाने के लिए पी कोल्ड ड्रिंक्स, आफत में फंसी जान
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP