शिवहर: जिला परिवहन पदाधिकारी शंभू कुमार ने जीरो माइल चौक पर बसों की चेकिंग की. चेकिंग के दौरान परिवहन पदाधिकारी ने कोरोना नियमों के उल्लंघन करने पर दो बसों को जब्त कर लिया.
बस संचालक के खिलाफ हुई कार्रवाई
पदाधिकारी ने बताया कि कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन पाए जाने पर दोनों बस संचालकों पर जुर्माना लगाया गया है. उन्होंने बताया कि बसों में सीट से ज्यादा यात्रियों के बैठाने की लगातार शिकायत मिल रही थी.
सख्त हिदायत
उन्होंने बस स्टैंड इंचार्ज, ड्राइवर एवं कंडेक्टर को हिदायत दी है कि क्षमता से अधिक लोगों को न बैठाएं अन्यथा सभी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.