शिवहर: बिहार के शिवहर में नंबर प्लेट बदलकर मोटरसाइकिल चोरी करने के आरोप में तरियानी थाना पुलिस ने तीन चोर को गिरफ्तार किया है. (Thief arrested in Sheohar ) पुलिस छापेमारी कर अभियुक्त दिलीप राय को फर्जी नंबर प्लेट वाला सुमो गोल्ड गाड़ी के साथ गिरफ्तार किया था. एसडीपीओ संजय कुमार पांडे ने बताया है कि अनुसंधान में प्राप्त साक्ष्य के आधार पर अवर निरीक्षक सुबोध कुमार मेहता, पुलिस अवर निरीक्षक दीपक कुमार और तकनीकी शाखा के साथ टीम गठित कर वैशाली और समस्तीपुर में छापेमारी की गई. जिसमें तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया.
ये भी पढ़ें: Good News: शिवहर वासियों को रेल लाइन से जुड़ने का सपना होगा पूरा, निर्माण के लिए 566 करोड़ 84 लाख की राशि स्वीकृत
वैशाली के भगवानपुर थाने में केस दर्ज है: पुलिस ने बताया कि नामजद अभियुक्त 32 वर्षीय दिलीप राय और प्रह्वलाद पर चोरी के गाड़ी रखने, नंबर प्लेट बदलने और प्रयोग करने के आरोप में तारियानी थाने में केस दर्ज किया गया था. पुलिस अनुसंधान कर प्रह्लाद कुमार जहांगीरपुर शिवहर, विक्की कुमार पिता बिरेंद्र साहनी साकिन दयानतपुर पतरिया थाना विभूतिपुर जिला समस्तीपुर और संतोष कुमार पिता राम प्यारे सिंह साकिन बहुआरा थाना राजापाकर बराटी जिला वैशाली को गिरफ्तार किया गया.
दो अभियुक्त पूर्व में शराब के कांड में जेल भी जा चुका है: एसडीपीओ संजय कुमार पांडे ने बताया है कि गिरफ्तारी के पश्चात अभियुक्तों से पूछताछ में पता चला कि लोग समूह में मुजफ्फरपुर, वैशाली, समस्तीपुर एवं अन्य जिलों से गाड़ी की चोरी कर गाड़ी का नंबर प्लेट बदलकर गाड़ी का प्रयोग शराब के परिवहन एवं व्यापार के लिए करते थे. गिरफ्तार अभियुक्तों में से दो अभियुक्त पूर्व में शराब के कांड में जेल भी जा चुका है. प्रह्वलाद कुमार और विक्की स्कॉर्पियो की चोरी कांड में वैशाली के भगवानपुर थाने में केस दर्ज है. असली चोर विक्की कुमार समस्तीपुर का है