शिवहर: जिले में दूसरे चरण में चुनाव होने है. वहीं, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने शिवहर विधानसभा सीट से प्रत्याशी चेतन आनंद के पक्ष में मंगलवार को किसान मैदान में जनसभा की. उन्होंने कहा कि शिवहर को मेरे पिता लालू ने बनाया था और विकास भी हम करेंगे. वहीं, एनडीए सरकार पर जमकर बोला.
नीतीश कुमार कहते हैं कि लालटेन युग गया तो तीर युग भी गया. बिना धनुष का तीर केवल गरीबों और बेरोजगारों को चुभ रहा है. अब मिसाइल युग में तीर का कोई काम नहीं है - तेजस्वी यादव
महंगाई पर सरकार को घेरा
तेजस्वी ने कहा कि एनडीए की सरकार 15 साल रहने के बाद शिक्षा व्यवस्था चौपट हो गई है. जिसके कारण बेरोजगारी समस्या बढ़ गई. वहीं, पढ़े-लिखे नौजवान की नौकरी नहीं मिल रही हैं. इसके अलावा प्याज की दाम बढ़ने से सरकार पर कटाक्ष किया. आरजेडी नेता तेजस्वी ने तंज कसते हुए कहा कि मोदी लाएंगे और बिहार में आरएसएस को मजबूत करेंगे. इसे लेकर अल्पसंख्यक भाईयों का समझना होगा.
सरकार बनने पर देंगे युवाओं को रोजगार
तेजस्वी ने कहा कि मुख्यमंत्री बनने पर पहला कदम 10 लाख नौजवानों की नौकरी के लिए उठेगा. सभी लोग एकजुट होकर सहयोग करें. आरजेडी प्रत्याशी जीतकर शिवहर में डिग्री कॉलेज, खोड़ी पाकड़ में पुल निर्माण और रेल लाइन बिछाएंगे.