शिवहर: वेतन भुगतान सहित अन्य मुद्दों को लेकर शिवहर में सफाई कर्मचारियों ने हड़ताल (Cleaning worker strike for due payment in Sheohar) कर दिया है. कर्मचारियों का आरोप है कि शिवहर नगर परिषद (Sheohar Municipal Council) समय पर वेतन का भुगतान नहीं करता. हड़ताल के कारण पूरे शहर में कचरा उठाने का काम बंद है. इस बीच परिषद ने हड़ताल को देखते हुए कुछ अन्य कर्मचारियों को कचरा उठाने के लिए भेजा था. जिसे हड़ताल पर बैठे सफाईकर्मियों ने रोक दिया.
यह भी पढ़ें: पूर्णिया: 16 सूत्री मांगों को लेकर दवा प्रतिनिधियों का एकदिवसीय हड़ताल
चार दिन से हड़ताल जारी: सफाई कर्मचारियों का हड़ताल पिछेल चार दिनों से जारी है. गुरुवार को कर्मचारियों ने नगर परिषद के पदाधिकारियों को सूचित कर दिया है कि जब तक वेतन का भुगतान नहीं होगा, वे काम पर नहीं लौटेंगे. बता दें कि जिला में 61 पुराने सफाईकर्मी और 50 नए सफाईकर्मी है. जिनके वेतन का भुगतान एनजीओ के माध्यम से किया जाता है. कर्मचारियों का कहना है कि परिषद ने शिवम एनजीओ और मुजफ्फरपुर के नंदनी एनजीओ को शहर में सफाई करवाने का जिम्मा सौंपा है. लेकिन समय पर वेतन का भुगतान नहीं किया जाता.
शहर में चारों तरफ कचरा फैला हुआ: सफाई कर्मचारियों के हड़ताल से शहर में चारों तरफ से गंदगी फैली है. ऐसे में कर्मचारियों को काफी समझाने का प्रयास किया. लेकिन कर्मचारी हड़ताल से वापस आने को तैयार नहीं हुए. नगर प्रशासक शंभू कुमार का कहना है कि कुछ मजदूर चाहते हैं कि वह एक ही जगह काम करें. काम का बंटवारा नहीं होने के कारण यह परेशानी हो रही है. अधिकतर सफाई कर्मचारियों के वेतन का भुगतान हो चुका है. फिर भी कार्यपालक पदाधिकारी राम आशीष तिवारी को निर्देश दिया गया है कि जिन कर्मचारियों को वेतन नहीं मिले है, उनका भुगतान ऑनलाइन माध्यम से कर दिया जाए.
यह भी पढ़ें: वैशालीः मान गए हड़ताल पर गए सफाईकर्मी, अब मिलेगी गंदगी से राहत
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP