शिवहर: सोमवार की सुबह पुरनहिया पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के बराही जगदीश गांव में छापेमारी की गई. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की थी. सूचना मिली थी कि कार से शराब ला जाया जा रहा है. पुलिस ने जैसे ही कार रोकने की कोशिश की. चालक ने कार को आगे बढ़ा दिया. जिससे पुलिस पदाधिकारी जय प्रकाश कुमार का पैर टूट गया.
चल रही है चेकिंग
जिले को शराब मुक्त करने को लेकर एसपी डॉ. संजय भारती के निर्देश पर शराब कारोबारी एवं शराब एवं शराब सेवन करने वाले के विरुद्ध सभी थाना क्षेत्र में पुलिस वाहन चेकिंग और छापेमारी कर रही है. इसी क्रम में सोमवार की सुबह पुरनहिया पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के बराही जगदीश गांव में छापेमारी की गई.
ये भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर: होटल के बंद कमरे में मिला दंपति का शव, दोनों के सिर में लगी है गोली
जब्त की गई शराब
टक्कर से पुलिस पदाधिकारी जख्मी हो गए एवं उनका दाहिना पैर टूट गया. घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष पुलिसकर्मियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. तस्कर को शराब से लदे कार के साथ गिरफ्तार किया. जख्मी पुलिसकर्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल शिवहर भेजा. अस्पताल पहुंचते ही एसडीपीओ राकेश कुमार अस्पताल पहुंचकर कर्मी से मिले. थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार गुप्ता ने बताया कि तस्कर की पहचान शिवहर थाना क्षेत्र के कोठिया गांव निवासी बालकुमार के रूप में हुई है.
कार और उसमें लदे शराब के कार्टून को जब्त कर लिया गया है. तस्कर के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के सुसंगत धारा और आपराधिक मामले दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.