शिवहरः कलेक्टरेट स्थित मीटिंग हॉल में शुक्रवार को डीएम सज्जन राजशेखर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति की एक बैठक हुई. उक्त बैठक में बैंक ऑफ बड़ौदा के क्षेत्रीय महाप्रबंधक ने वर्ष 2020-21 ऋण योजना में विभिन्न बैंकों द्वारा दिए गए लोन एवं ऋण जमा अनुपात की जानकारी दी.
हासिल की उपलब्धि
महाप्रबंधक ने कहा कि मार्च 2020 की समाप्ति तिमाही में जिले का शाख जमा अनुपात 61.59 प्रतिशत था. जो पिछले तिमाही 2019 की तुलना में 03.97 प्रतिशत अधिक रहा और बेंच मार्क 40% से 21.59% अधिक रहा. वहीं बैंक ऑफ बड़ौदा एवं केनरा बैंक में शाख जमा अनुपात 40 फीसदी कर उपलब्धि हासिल की.
ये भी पढ़ें- बिहार सरकार का बड़ा फैसला- 8 फरवरी से छठी कक्षा से शुरू हो जाएगी पढ़ाई, सभी शिक्षकों को स्कूल जाना अनिवार्य
मौके पर बैंक प्रतिनिधि भी रहेंगे शामिल
डीएम ने बैंक कर्मियों को निर्देश दिया कि वार्षिक शाख योजना में शत प्रतिशत हो. इसके लिए समग्र रूप से प्रयास किया जाना चाहिए. मौके पर डीडीसी विशाल राज एवं जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक आलोक रंजन सहित कई बैंक के प्रतिनधि उपस्थित थे.