शिवहर: बिहार के सीतामढ़ी रीगा चीनी मिल बंद हो जाने से शिवहर के (Sugarcane Farmers In Trouble) गन्ना उत्पादक किसान दो वर्षों से परेशान हैं. किसान अपना गन्ना दलालों के हाथ औने-पौने दाम पर बेचने को मजबूर हैं. इसी को लेकर शिवहर अनुमंडल परिसर में (Meeting At Sheohar Subdivision) एसडीएम इस्तियाक अली अंसारी ने किसानों और सिधवलिया चीनी मिल के सहायक प्रबंधक सह प्रशासनिक पदाधिकारी के साथ बैठक की. इसमें किसानों की परेशानी को दूर करने पर चर्चा हुई.
ये भी पढ़ें- बिहार में बंद पड़ी चीनी मिल चालू होगी, बोले मंत्री- एथेनॉल उत्पादन से जुड़े निवेशक के आने से होगा लाभ
दरअसल, कुछ सक्षम किसान ही बड़ी गाड़ी से गन्ना गोपालगंज सिधवालिया चीनी मिल में ले जाते हैं और वो किसान भी परेशान हैं, क्योंकि उन्हें गन्ना का पैसा मिल देता है. लेकिन परिवहन खर्च अपनी जेब से लगता है. किसानों की इस परेशानी को दूर करने को लेकर बैठक में सिधवलिया चीनी मिल सहायक प्रबंधक ने बताया कि, जिले में तीन तौल केन्द्र बसंतपट्टी, बाराही जगदीश एवं परसौनी गांव में बनाया गया है. गन्ना किसान इन तौल केन्द्रों पर जाकर अपना निबंधन कराकर चीनी मिल के वाहन द्वारा गन्ना चीनी मिल भेज सकते हैं.
वहीं, किसानों ने आरोप लगाया कि, तौल केंद्र पर किसानों को टोकन एवं पर्ची मिलने से पहले दलालों को मिल जाता है. और किसान दलालों के चुंगल में आकर अपना गन्ना औने-पौने दाम में बेच देते हैं. जिससे किसानों को लागत मूल्य भी नहीं मिलता है. एसडीएम ने किसानों के परेशानी को देखते हुए तौल केंद्रों पर छापेमारी कर दलालों को पकड़ने का निर्देश बीडीओ और सीओ को दिया है. साथ ही प्रतिदिन कितने गन्ना किसानों का निबंधन हुआ एवं कितना क्विंटल गन्ना चीनी मिल भेजा गया, इसकी जांच कर जानकरी देने का निर्देश दिया है.
ये भी पढ़ें- गोपालगंज में चीनी मिल शुरू, 46 लाख क्विंटल गन्ना पेराई का लक्ष्य
गन्ना किसानों के साथ बैठक के दौरान एसडीएम ने सिधवलिया चीनी मिल के सहायक प्रबंधक को सभी गन्ना किसानों का निबंधन करने एवं ससमय टोकन और पर्ची उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया है. वहीं, हर हाल में सभी गन्ना किसानों का गन्ना ससमय चीनी मिल ले सुनिश्चत करने का निर्देश दिया है. साथ ही गन्ना किसानों का परिवहन भाड़ा मिले इसके लिए भी प्रयास करने की अपील की है. बैठक के दौरान कार्यपालक दंडाधिकारी लालदेव राम, किसान संजय सिंह संघर्ष एवं बीडीओ एवं सीओ समेत कई लोग उपस्थित थे.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP