शिवहर: बिहार के सीतामढ़ी बापूधाम मोतिहारी भाया शिवहर रेल लाइन परियोजना एक बार फिर चर्चा में है. इस रेल परियोजना को लेकर स्थानीय लोगों को उम्मीद थी कि बजट में अच्छी खबर मिलेगी. लेकिन रेल बजट में मात्र एक हजार रुपये का प्रावधान किया गया. बस यही बात शिवहर जिले के आर्यन चौहान को नागवार गुजरी. गुस्से में आर्यन ने जो कुछ किया वो वाकई चौंकाने वाला था.
ये भी पढ़ें - union budget 2023: जदयू ने कहा, बिहार की 20 रेल परियोजनाओं को दिये गये मात्र 1-1 हजार रुपए
रेल प्रोजेक्ट के लिए बजट में मिला 1000 : आर्यन ने गुस्से में आकर रेल मंत्रालय के नाम एक हजार एक रुपये का चेक काटा और विभाग को भेज दिया. इस बात को लेकर पूरे इलाके में आर्यन की चर्चा हो रही है. आर्यन का कहना है कि रेल मंत्रालय को हम एक हजार एक रुपया वापस कर चेतावनी देना चाहते हैं कि अब गंभीर हो जाइये. अगर पर्याप्त धन नहीं मिला तो इलाके के युवा आंदोलन के लिए बाध्य हो जाएंगे. साथ ही राजनीतिक दलों से भी इस मुद्दे पर विरोध जताने की अपील की.
''अक्सर सरकार द्वारा द्वारा शिवहर जिले के साथ भेदभाव होता है. ऐसा मजाक अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. स्थानीय विपक्ष के नेताओं से भी अपील करते है कि अब वफादारी साबित करने का वक्त है, सामूहिक इस्तीफा दें और बताएं कि शिवहर के लिए यह परियोजना क्यों जरूरी है. 1000 रुपया देना केंद्र सरकार की मानसिकता को जाहिर करता है. बापू के नाम का अपमान किया जा रहा है. '' - आर्यन चौहान, स्थानीय
'रमा देवी ने किया निराश' : आर्यन ने कहा कि लोक सभा में लगातर तीसरी बार शिवहर के प्रतिनिधित्व कर रही सांसद रमा देवी से लोगों ने उम्मीद लगा रखी थी. लोग इस आस में थे कि वे इस बार वित्तमंत्री और रेल के बड़े अधिकारी से मुलाकात कर इस परियोजना को पूरा करने के लिए प्रयास करेंगी. लेकिन लोगों को उन्होंने भी निराश किया. जिसका खामियाजा उन्हें भी आने वाले लोक सभा चुनाव में भुगतना पड़ेगा.
'सभी राजनीतिक दल मिलकर इस कलंक को मिटाएं' : आर्यन ने आगे कहा कि सांसद भाषण में बोलती हैं और मौका चूक जाना उनकी मानसिकता को दर्शाता है. अभी भी मौका है, सांसद अगर चाहें तो रेल परियोजना को पूरा करने के लिए धन की व्यवस्था केंद्र सरकार कर सकती है. अगर वे नहीं करेंगी तो चुनाव में उनका विरोध तय है. चौहान ने सभी राजनीतिक दलों के नेताओं से भी अपील की कि वे दलीय हित से उपर उठकर इस परियोजना को पूरा कर इस कलंक को मिटाए की बिहार का यह एकलौता जिला है जो रेल संपर्क नहीं जुड़ा है
शिवहर रेल लाइन परियोजना : बता दें कि शिवहर बिहार का एक ऐसा जिला है, जो आज तक रेल सुविदा से नहीं जुड़ पाया हैं. बजट में इस रेल परियोजना के लिए मात्र एक हजार का बजट. ऐसे में सवाल ये है कि 76 किलोमीटर इस लंबे रेल परियोजना का कार्य आगे कैसे बढ़ेगा. बजट के अभाव में सीतामढ़ी- बापूधाम मोतिहारी भाया शिवहर रेल लाइन परियोजना पिछले 16 सालो से अटकी है. ऐसे में शिवहर के लोगों के यह परियोजना एक उम्मीद थी. लेकिन उन उम्मीदों पर एक बार फिर पानी फिर गया है.
साल 2007 में हुआ था शिलान्यास: बता दें कि साल 2007 में जिले को रेल लाइन से जोड़ने के लिए सीतामढ़ी- बापूधाम मोतिहारी भाया शिवहर रेल लाइन का शिलान्यास तत्कालीन रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव ने किया था. उस दौरान इस परियोजना के लिए करीब 204 करोड़ की मंजूरी मिली थी. 76 किलोमीटर लंबे रेल लाइन में 10 स्टेशन का निर्माण, जिसमें दो जंक्शन, तीन हॉल्द और पांच क्रासिंग शामिल हैं. नया स्टेशन शिवहर, रेवासी, ढाका, गजपुर और पताही बनाया जाना हैं, जबकि 3 हॉल्ट स्टेशन बनाने का भी प्रस्ताव हैं.