ETV Bharat / state

शिवहर में एक ही गांव के 5 लोगों की ठंड से मौत! प्रशासन ने साधी चुप्पी - प्रशासन नहीं कर रहा मदद

बढ़ती हुई ठंड का कहर बिहार के शिवहर में देखने को मिला है. जहां डुमरी कटसरी प्रखंड के पांच लोगों की मौत हो गयी. स्थानीय लोगों का कहना है कि सभी मौत ठंड के चलते हुई है.

बिहार में ठंड
बिहार में ठंड
author img

By

Published : Dec 21, 2020, 10:43 AM IST

शिवहरः जिले में पड़ रही कड़ाके की ठंड जानलेवा साबित हो रही है. इसका प्रत्यक्ष उदाहरण डुमरी कटसरी प्रखंड के फुलकाहां गांव में देखने को मिला. जहां विगत दो दिनों में एक ही गांव के पांच व्यक्ति की ठंड से मौत हो गई.

ठंड से 5 की मौत
जानकारी के अनुसार डुमरी कटसरी प्रखंड के फुलकाहां गांव में शनिवार और रविवार को पांच लोगों की मौत हुई थी. वहीं इस मामले में फुलकाहां गांव के पंचायत समिति के सदस्य शुभनरायण प्रसाद ने कहा कि शनिवार को दो लोगों की मौत ठंड से हो गई. जिसकी सूचना स्थानीय सीओ और डीएम को दी गई थी. फिर भी किसी अधिकारी ने गांव में आने का साहस किया. रविवार को भी तीन गरीब परिवार के सदस्यों की मौत ठंड से हुई. फिर भी कोई अधिकारी गांव में नहीं पहुंचा.

इन लोगों की हुई मौत
गांव वालों का आरोप है कि ठंड से जगतरन देवी 56, वृजनन्दन राय 60, सुकंचन देवी 55, कैलाश राय 60 और उमेश पासवान 54 की मौत हुई है. गांव वालों का कहना है कि डीएम अवनीश कुमार ठंड से बचाव को लेकर कुछ लोगों को कंबल वितरण करते रहे हैं, जबकि यहां पर पांच लोगों की मौत हो गयी सूचना के बाद कोई भी पूछने तक नहीं आया.

न तो कंबल और न ही अलाव की व्यवस्था
पंचायत समिति के सदस्य ने शुभनरायण प्रसाद ने बताया कि सीओ और डीएम के मोबाइल बंद रहने के कारण मृतक के परिजनों को कोई भी सरकारी सहायता नहीं मिली. प्रशासन की अव्यवहारिक रवैया से प्रखंड क्षेत्र के गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले लोग परेशान हैं. प्रखंड क्षेत्र में कड़ाके की ठंड झेल रहे मजबूर लोगों को न तो कंबल वितरण किया गया और न ही अलाव की व्यवस्था की गई. प्रखंड क्षेत्र के गरीब और मजबूर लोग ठंड से मरे या जिये जिला प्रशासन को कोई फर्क नहीं पड़ रहा.

शिवहरः जिले में पड़ रही कड़ाके की ठंड जानलेवा साबित हो रही है. इसका प्रत्यक्ष उदाहरण डुमरी कटसरी प्रखंड के फुलकाहां गांव में देखने को मिला. जहां विगत दो दिनों में एक ही गांव के पांच व्यक्ति की ठंड से मौत हो गई.

ठंड से 5 की मौत
जानकारी के अनुसार डुमरी कटसरी प्रखंड के फुलकाहां गांव में शनिवार और रविवार को पांच लोगों की मौत हुई थी. वहीं इस मामले में फुलकाहां गांव के पंचायत समिति के सदस्य शुभनरायण प्रसाद ने कहा कि शनिवार को दो लोगों की मौत ठंड से हो गई. जिसकी सूचना स्थानीय सीओ और डीएम को दी गई थी. फिर भी किसी अधिकारी ने गांव में आने का साहस किया. रविवार को भी तीन गरीब परिवार के सदस्यों की मौत ठंड से हुई. फिर भी कोई अधिकारी गांव में नहीं पहुंचा.

इन लोगों की हुई मौत
गांव वालों का आरोप है कि ठंड से जगतरन देवी 56, वृजनन्दन राय 60, सुकंचन देवी 55, कैलाश राय 60 और उमेश पासवान 54 की मौत हुई है. गांव वालों का कहना है कि डीएम अवनीश कुमार ठंड से बचाव को लेकर कुछ लोगों को कंबल वितरण करते रहे हैं, जबकि यहां पर पांच लोगों की मौत हो गयी सूचना के बाद कोई भी पूछने तक नहीं आया.

न तो कंबल और न ही अलाव की व्यवस्था
पंचायत समिति के सदस्य ने शुभनरायण प्रसाद ने बताया कि सीओ और डीएम के मोबाइल बंद रहने के कारण मृतक के परिजनों को कोई भी सरकारी सहायता नहीं मिली. प्रशासन की अव्यवहारिक रवैया से प्रखंड क्षेत्र के गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले लोग परेशान हैं. प्रखंड क्षेत्र में कड़ाके की ठंड झेल रहे मजबूर लोगों को न तो कंबल वितरण किया गया और न ही अलाव की व्यवस्था की गई. प्रखंड क्षेत्र के गरीब और मजबूर लोग ठंड से मरे या जिये जिला प्रशासन को कोई फर्क नहीं पड़ रहा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.