शिवहर: जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट मोड में है. जिलाधिकारी सज्जन आर लगातार कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर बनाए गए कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण किया. मौके पर सिविल सर्जन डॉक्टर आरपी सिंह एवं डीपीएम पंकज कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे.
ये भी पढ़ें...गोपालगंज: हथुआ कोविड केयर सेंटर का डीएम ने किया निरीक्षण
जारी किए आवश्यक दिशा-निर्देश
जिला पदाधिकारी ने स्वास्थ्य केंद्र पर बनाए गए कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने कोविड केयर सेंटर पर उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं और मेडिकल इक्विपमेंट्स, आइसोलेशन वार्ड, ऑक्सीजन सिलिंडर, कंसेंट्रेटर, मेडिसिंस आदि का जायजा लिया. जिसके बाद जिलाधिकारी ने आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए.
ये भी पढ़ें...DM अमित कुमार कोविड केयर सेंटर और मिथिला हाट का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश
शिकायत मिलने पर होगी कड़ी कार्रवाई
डीएम ने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि मरीजों को दवा और ऑक्सीजन की कमी नहीं होनी चाहिए. साथ हीं मेडिकल टीम द्वारा मरीजों की देख-रेख में कमी नहीं आने देने की बात कही. कोविड सेंटर के प्रभारी को सेंटर को साफ-सुथरा रखने, मरीजों को अच्छा भोजन देने एवं अन्य सुविधा उपलब्ध होने का निर्देश दिया. डीएम ने कहा कि शिकायत मिलने पर कड़ी कार्रवाई होगी.