ETV Bharat / state

Sheohar DM ने अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक, दुर्गा पूजा में चौकसी को लेकर पूछे सवाल - शिवहर में दुर्गा पूजा

शिवहर में दुर्गा पूजा को लेकर (Durga Puja in Sheohar) जिलाधिकारी द्वारा दंडाधिकारी एवं पुलिस अधिकारियों को अलर्ट मोड में रहने का निर्देश दिया गया है. पूजा का आयोजन शांतिपूर्ण तरीके से हो इसके लिए व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया है. साथ ही लापरवाही करने वाले पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए गए हैं.

Sheohar DM
Sheohar DM
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 19, 2023, 10:34 PM IST

शिवहर : बिहार के शिवहर जिले में दुर्गा पूजा को लेकर एक अलग ही उत्साह देखने को मिल रहा है. हर तरफ भक्तों की भीड़ नजर आ रही. साथ ही मेला घुमने के लिए भी लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा है. ऐसे में कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए प्रशासन द्वारा चप्पे-चप्पे पर पुख्ता इंतजाम किए गए है. इसी संबंध में गुरुवार को डीएम द्वारा प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की संयुक्त ब्रीफिंग की गई.

इसे भी पढ़े- Sheohar News: शिवहर में SP ने विभिन्न बैंकों का किया निरीक्षण, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दिए निर्देश

लापरवाही करने पर होगी कार्रवाई: इस दौरान डीएम ने पूजा, विसर्जन जुलूस, डीजे पर प्रतिबंध इत्यादि को लेकर निर्देश दिए. साथ ही निर्गत लाइसेंस में निहित शर्तो के उलंघन पर कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए. ब्रीफिंग में ड्यूटी के टाइमिंग को लेकर गंभीर रहने, लापरवाही करने पर कार्रवाई करने, नियंत्रण कक्ष, ट्रैफिक व्यवस्था, भीड़ नियंत्रण इत्यादि को लेकर भी निर्देश दिए गए. साथ ही जिलाधिकारी द्वारा प्रकाश व्यवस्था, यातायात प्रबंधन, विधि व्यवस्था संधारण, बैरिकेडिंग, विद्युत आपूर्ति, ध्वनि विस्तारक यंत्र की व्यवस्था, पेयजल, चिकित्सा सुविधा, अग्निशमन की व्यवस्था सहित सभी बिंदुओं पर तैयारियों का जायजा लिया.

Durga Puja in Sheohar
DM ने अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक

पुलिस पूरे तरीके से सजग: बैठक को लेकर डीएम ने कहा कि दुर्गा पूजा में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी पूरे तरीके से सजग, तत्पर एवं प्रतिबद्ध रहेंगे. साथ ही जिला संयुक्त आदेश के निर्देशों का पालन करेंगे.

'पूजा का आयोजन शांतिपूर्ण तरीके से हो इसके लिए प्रशासनिक व्यवस्था सुनिश्चित कर ली गई है. वहीं, दुर्गा पूजा में व्यवधान करने वाले, सामाजिक माहौल को दूषित करने वाले एवं अफवाह फैलाने वाले असामाजिक तत्वों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी." - पंकज सिंह, शिवहर डीएम

शिवहर : बिहार के शिवहर जिले में दुर्गा पूजा को लेकर एक अलग ही उत्साह देखने को मिल रहा है. हर तरफ भक्तों की भीड़ नजर आ रही. साथ ही मेला घुमने के लिए भी लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा है. ऐसे में कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए प्रशासन द्वारा चप्पे-चप्पे पर पुख्ता इंतजाम किए गए है. इसी संबंध में गुरुवार को डीएम द्वारा प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की संयुक्त ब्रीफिंग की गई.

इसे भी पढ़े- Sheohar News: शिवहर में SP ने विभिन्न बैंकों का किया निरीक्षण, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दिए निर्देश

लापरवाही करने पर होगी कार्रवाई: इस दौरान डीएम ने पूजा, विसर्जन जुलूस, डीजे पर प्रतिबंध इत्यादि को लेकर निर्देश दिए. साथ ही निर्गत लाइसेंस में निहित शर्तो के उलंघन पर कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए. ब्रीफिंग में ड्यूटी के टाइमिंग को लेकर गंभीर रहने, लापरवाही करने पर कार्रवाई करने, नियंत्रण कक्ष, ट्रैफिक व्यवस्था, भीड़ नियंत्रण इत्यादि को लेकर भी निर्देश दिए गए. साथ ही जिलाधिकारी द्वारा प्रकाश व्यवस्था, यातायात प्रबंधन, विधि व्यवस्था संधारण, बैरिकेडिंग, विद्युत आपूर्ति, ध्वनि विस्तारक यंत्र की व्यवस्था, पेयजल, चिकित्सा सुविधा, अग्निशमन की व्यवस्था सहित सभी बिंदुओं पर तैयारियों का जायजा लिया.

Durga Puja in Sheohar
DM ने अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक

पुलिस पूरे तरीके से सजग: बैठक को लेकर डीएम ने कहा कि दुर्गा पूजा में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी पूरे तरीके से सजग, तत्पर एवं प्रतिबद्ध रहेंगे. साथ ही जिला संयुक्त आदेश के निर्देशों का पालन करेंगे.

'पूजा का आयोजन शांतिपूर्ण तरीके से हो इसके लिए प्रशासनिक व्यवस्था सुनिश्चित कर ली गई है. वहीं, दुर्गा पूजा में व्यवधान करने वाले, सामाजिक माहौल को दूषित करने वाले एवं अफवाह फैलाने वाले असामाजिक तत्वों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी." - पंकज सिंह, शिवहर डीएम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.