ETV Bharat / state

शिवहर: पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर SDM ने की अधिकारियों के साथ बैठक

author img

By

Published : Feb 20, 2021, 7:00 PM IST

शिवहर जिले में पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर एसडीएम ने अधिकारियों को कर्मियों के साथ बैठक की. इस दौरान एसडीएम ने संबंधित अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए.

Sheohar
SDM ने की अधिकारियों के साथ बैठक

शिवहर: बिहार में पंचायत चुनाव को लेकर प्रशासन लगातार तैयारिया पूरी करने में लगा है. इसी कड़ी में शनिवार को शिवहर जिले के अनुमंडल परिसर में एसडीएम इश्तियाक अली अंसारी की अध्यक्षता में अधिकारियों और कर्मियों की एक बैठक हुई.

पढ़े: यह भी पढ़ें: पटना: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार 12वें दिन बढ़ोतरी, लोगों में आक्रोश

एसडीएम ने अधिकारियों को दिए निर्देश
बैठक में एसडीएम ने मतदाता सूची की तैयारी, मतदान केंद्रों की तैयारी, सहायक मतदान केंद्रों का निर्धारण और अनुमोदन के लिए लिए किए जा रहे कार्यों की तैयारी की जानकारी संबंधित अधिकारियों से ली. इसके अलावा एसडीएम ने मतदान केंद्र की संख्या अनुसार ईवीएम की संख्या, सशस्त्र बलों और गृह रक्षकों के आवासन के लिए स्थल का चयन और मतदान केंद्र पर प्रतिनियुक्त किए जाने वाले मतदान कर्मियों की संख्या का आकलन करने का निर्देश अधिकारियों को दिया.

1 हफ्ते के अंदर पूरी की जाए तैयारियां
इस मौके पर एसडीएम ने कहा कि सारी तैयारी एक सप्ताह के अंदर में हर हाल में पूरी हो जानी चाहिए, क्योंकि पंचायत चुनाव की अधिसूचना कभी भी जारी हो सकती है. वहीं, मौके पर कार्यपालक दंडाधिकारी लालदेव राम, अवर जिला निर्वाची पदाधिकारी दिवाकर दास और स्टोनो दीपक कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे.

शिवहर: बिहार में पंचायत चुनाव को लेकर प्रशासन लगातार तैयारिया पूरी करने में लगा है. इसी कड़ी में शनिवार को शिवहर जिले के अनुमंडल परिसर में एसडीएम इश्तियाक अली अंसारी की अध्यक्षता में अधिकारियों और कर्मियों की एक बैठक हुई.

पढ़े: यह भी पढ़ें: पटना: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार 12वें दिन बढ़ोतरी, लोगों में आक्रोश

एसडीएम ने अधिकारियों को दिए निर्देश
बैठक में एसडीएम ने मतदाता सूची की तैयारी, मतदान केंद्रों की तैयारी, सहायक मतदान केंद्रों का निर्धारण और अनुमोदन के लिए लिए किए जा रहे कार्यों की तैयारी की जानकारी संबंधित अधिकारियों से ली. इसके अलावा एसडीएम ने मतदान केंद्र की संख्या अनुसार ईवीएम की संख्या, सशस्त्र बलों और गृह रक्षकों के आवासन के लिए स्थल का चयन और मतदान केंद्र पर प्रतिनियुक्त किए जाने वाले मतदान कर्मियों की संख्या का आकलन करने का निर्देश अधिकारियों को दिया.

1 हफ्ते के अंदर पूरी की जाए तैयारियां
इस मौके पर एसडीएम ने कहा कि सारी तैयारी एक सप्ताह के अंदर में हर हाल में पूरी हो जानी चाहिए, क्योंकि पंचायत चुनाव की अधिसूचना कभी भी जारी हो सकती है. वहीं, मौके पर कार्यपालक दंडाधिकारी लालदेव राम, अवर जिला निर्वाची पदाधिकारी दिवाकर दास और स्टोनो दीपक कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.