ETV Bharat / state

शिवहर में एसडीएम ने की अग्निशमन और पीएचईडी विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक - अधिकारियों के साथ बैठक

जिले में आए दिन अगलगी को लेकर एसडीएम ने अग्निशमन विभाग और पीएचईडी विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. और जरूरी दिशा निर्देश दिए.

एसडीएम ने की बैठक
एसडीएम ने की बैठक
author img

By

Published : Mar 27, 2021, 5:33 PM IST

शिवहर: जिले में बढ़ते अग्निकांड की घटना को देखते हुए शुक्रवार को एसडीएम मो. इश्तियाक अली अंसारी ने अग्निशमन पदाधिकारी एवं पीएचईडी के अभियंताओं के साथ की बैठक की. जिसमें उन्होंने अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए.

बैठक के बाद अग्निशमन पदाधिकारी रविन्द्र कुमार ने बताया कि वर्तमान में 5000 हजार लीटर पानी की क्षमता वाले एक, 2000 लीटर क्षमता और 400 लीटर पानी की क्षमता वाले कुल चार वाहन हैं. जिसमें 5000 और 2000लीटर क्षमता वाली गाड़ी जिला मुख्यालय में रखा गया है. जबकि छोटी गाड़ी हिरम्मा, पिपराही और श्यामपुर भटहां थाने में रखी गई है.

ये भी पढ़ें- शिवहर: आग में 21 घर जलकर हुए राख, लाखों का हुआ नुकसान

पीएचईडी के अभियंता धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि अग्निशमन वाहन में पानी भरने के लिए पिपराही प्रखंड के प्रखंड स्थित पानी टंकी, शिवहर प्रखंड में सरसौल और चिमनपुर गांव स्थित पानी टंकी एवं तरियानी प्रखंड में सुरगाहीं, सलेमपुर एवं प्रखंड कार्यालय स्थित पानी टंकी से अग्निशमन वाहन में पानी भरने की व्यवस्था है. एसडीएम ने डुमरी कटसरी प्रखंड एवं पुरनहिया प्रखंड में अग्निशमन वाहनों में पानी भरने की व्यवस्था शीघ्र करने का निदेश पीएचईडी अभियंता को दिया.
मौके पर कार्यपालक दंडाधिकारी लालदेव राम, कनीय अभियंता चंदन कुमार एवं स्टोन दीपक कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे.

शिवहर: जिले में बढ़ते अग्निकांड की घटना को देखते हुए शुक्रवार को एसडीएम मो. इश्तियाक अली अंसारी ने अग्निशमन पदाधिकारी एवं पीएचईडी के अभियंताओं के साथ की बैठक की. जिसमें उन्होंने अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए.

बैठक के बाद अग्निशमन पदाधिकारी रविन्द्र कुमार ने बताया कि वर्तमान में 5000 हजार लीटर पानी की क्षमता वाले एक, 2000 लीटर क्षमता और 400 लीटर पानी की क्षमता वाले कुल चार वाहन हैं. जिसमें 5000 और 2000लीटर क्षमता वाली गाड़ी जिला मुख्यालय में रखा गया है. जबकि छोटी गाड़ी हिरम्मा, पिपराही और श्यामपुर भटहां थाने में रखी गई है.

ये भी पढ़ें- शिवहर: आग में 21 घर जलकर हुए राख, लाखों का हुआ नुकसान

पीएचईडी के अभियंता धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि अग्निशमन वाहन में पानी भरने के लिए पिपराही प्रखंड के प्रखंड स्थित पानी टंकी, शिवहर प्रखंड में सरसौल और चिमनपुर गांव स्थित पानी टंकी एवं तरियानी प्रखंड में सुरगाहीं, सलेमपुर एवं प्रखंड कार्यालय स्थित पानी टंकी से अग्निशमन वाहन में पानी भरने की व्यवस्था है. एसडीएम ने डुमरी कटसरी प्रखंड एवं पुरनहिया प्रखंड में अग्निशमन वाहनों में पानी भरने की व्यवस्था शीघ्र करने का निदेश पीएचईडी अभियंता को दिया.
मौके पर कार्यपालक दंडाधिकारी लालदेव राम, कनीय अभियंता चंदन कुमार एवं स्टोन दीपक कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.