ETV Bharat / state

शिवहर में बच्चों को लाने जा रही स्कूल बस पलटी, चालक और खलासी ने कूदकर बचाई जान

School Bus Overturned In Sheohar: शिवहर में बच्चों को लाने जारही स्कूली बस पलट गई. बताया गया कि बस को घुमाने के दौरान नियंत्रण खो देने से बस सड़क किनारे गड्ढे में चली गई.

शिवहर में स्कूल बस पलटी
शिवहर में स्कूल बस पलटी
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 28, 2023, 1:34 PM IST

शिवहर: शिवहर में बच्चों को लाने जा रही ज्ञान लोक स्कूल की बस पलट गई. मिली जानकारी के अनुसार नगर थाना क्षेत्र के शिवहर-पिपाराही पथ में स्कूल बस बच्चों को घर से स्कूल के लिए लाने जा रही थी. इसी क्रम में थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या 10 स्थित न्यायिक कॉलोनी में बच्चों को बस में बिठाने से पहले ही घुमाते समय चालक द्वारा नियंत्रण खो देने के कारण बस सड़क किनारे बने गड्ढे में चली गई.

चालक और खलासी ने बचाई जान: बस पलटने से पहले ही बस में सवार चालक और खलासी ने कूद कर अपनी जान बचा ली. इधर न्यायिक अधिकारियों के कॉलोनी के सामने बस पलटने के शोर से अफरा-तफरी मच गई. कॉलोनी और आसपास के लोग दौड़ कर बस के पास पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. लोगों ने बताया कि घटना में किसी की जान को नुकसान नहीं पहुंचा है.

सूचना पर पहुंची पुलिस: इधर मामले की सूचना पर पुलिस तुरंत घटना स्थल पहुंची और चालक व स्थानीय लोगों से घटना की जानकारी ली. इसको लेकर थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि स्कुल बस चालक की गलती के कारण गढ्ढे में चली गयी थी. बस में दो ही लोग थे. दोनों बाहर निकल चुके थे, जिस कारण कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. घटना के विरुद्ध सनहा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.

"रोज की तरह आज भी जज कॉलोनी से बच्चा लेने के लिए गये थे. कॉलोनी के पास बस घुमाने के चक्कर मे बस गड्ढे में चली गयी. बस को बहुत क्षति नहीं पहुंची है. बस में सवार हम और खलासी दोनों सुरक्षित है."- सरोज सिंह, चालक

पढ़ें: जमुई में BMP जवानों से भरी बस पलटी, 15 जख्मी.. CM के कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे सभी

शिवहर: शिवहर में बच्चों को लाने जा रही ज्ञान लोक स्कूल की बस पलट गई. मिली जानकारी के अनुसार नगर थाना क्षेत्र के शिवहर-पिपाराही पथ में स्कूल बस बच्चों को घर से स्कूल के लिए लाने जा रही थी. इसी क्रम में थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या 10 स्थित न्यायिक कॉलोनी में बच्चों को बस में बिठाने से पहले ही घुमाते समय चालक द्वारा नियंत्रण खो देने के कारण बस सड़क किनारे बने गड्ढे में चली गई.

चालक और खलासी ने बचाई जान: बस पलटने से पहले ही बस में सवार चालक और खलासी ने कूद कर अपनी जान बचा ली. इधर न्यायिक अधिकारियों के कॉलोनी के सामने बस पलटने के शोर से अफरा-तफरी मच गई. कॉलोनी और आसपास के लोग दौड़ कर बस के पास पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. लोगों ने बताया कि घटना में किसी की जान को नुकसान नहीं पहुंचा है.

सूचना पर पहुंची पुलिस: इधर मामले की सूचना पर पुलिस तुरंत घटना स्थल पहुंची और चालक व स्थानीय लोगों से घटना की जानकारी ली. इसको लेकर थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि स्कुल बस चालक की गलती के कारण गढ्ढे में चली गयी थी. बस में दो ही लोग थे. दोनों बाहर निकल चुके थे, जिस कारण कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. घटना के विरुद्ध सनहा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.

"रोज की तरह आज भी जज कॉलोनी से बच्चा लेने के लिए गये थे. कॉलोनी के पास बस घुमाने के चक्कर मे बस गड्ढे में चली गयी. बस को बहुत क्षति नहीं पहुंची है. बस में सवार हम और खलासी दोनों सुरक्षित है."- सरोज सिंह, चालक

पढ़ें: जमुई में BMP जवानों से भरी बस पलटी, 15 जख्मी.. CM के कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे सभी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.