शिवहर: जिला मुख्यालय स्थित अनुमंडल कार्यालय परिसर स्थित एसडीओ के चेंबर में शनिवार को निर्वाची अधिकारी सह एसडीओेे इश्तियाक अली अंसारी ने बैठक की. बैठक में 22 शिवहर विधानसभा निर्वाचन के लिए पर्चा दाखिल करने वाले सभी 16 राजनितिक दलों और निर्दलीय प्रत्याशी के नामांकन पर्चा की समीक्षा की.
16 प्रत्याशियों का नामांकन वैध
निर्वाची अधिकारी ने बताया कि समीक्षा के दौरान सभी 16 प्रत्याशियों का नामांकन वैध पाया गया है. निर्वाची अधिकारी ने कहा कि 19 अक्टूबर को नाम वापसी की अंतिम तिथि है. जिले में मतदान के लिए दो ईवीएम और वीवीपैट मशीन हर मतदान केंद्र पर रखना होगा. इस विधानसभा क्षेत्र में 606 बूथ बनाये गये हैं. जिन पर 302737 मतदाता अपने मतों का प्रयोग करेंगे. जिला प्रशासन शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान कराने के लिए कटिबद्ध है. कोई भी मतदाता मत देने से वंचित न रहे यही लक्ष्य रखा गया है.
चुनाव की तैयारी
पहले चरण में 28 अक्टूबर, दूसरे चरण में 3 नवंबर, तीसरे और अंतिम चरण में 7 नवंबर को मतदान होगा. चुनाव आयोग और जिला प्रशासन विधानसभा चुनाव के दौरान कोरोना संक्रमण को लेकर पूरी तरह सजग है. चुनाव आयोग का उद्देश्य है कि मतदाताओं से लेकर निर्वाचन कार्य से जुड़े कर्मियों को कोरोना संक्रमण से बचाते हुए निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराया जाए.