ETV Bharat / state

Good News: शिवहर वासियों को रेल लाइन से जुड़ने का सपना होगा पूरा, निर्माण के लिए 566 करोड़ 84 लाख की राशि स्वीकृत

शिवहर में रेल परियोजना की सौगात मिली है. बापूधाम मोतिहारी-सीतामढ़ी भाया शिवहर नई रेल लाइन के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है. रेल मंत्रालय की ओर से इसको लेकर राशि स्वीकृत कर दी गई है.

रेल लाइन
रेल लाइन
author img

By

Published : Mar 29, 2023, 4:16 PM IST

शिवहर सांसद रमा देवी

शिवहर: बिहार के शिवहर जिले में रेलवे की बड़ी सौगत मिली है. रेल मंत्रालय की ओर से बिहार के सीतामढ़ी से मोतिहारी भाया शिवहर नई रेल लाइन के निर्माण का रास्ता साफ (Shivhar New Rail Line) कर दिया गया है. अब शिवहर देश के रेलवे के मानचित्र पर सम्मिलित होने जा रहा है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के द्वारा सीतामढ़ी से मोतिहारी भाया शिवहर रेल लाइन के पहले फेज में सीतामढ़ी से शिवहर तक 28 किलोमीटर नई रेल लाइन निर्माण के लिए 566 करोड़ 84 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई है.

ये भी पढ़ें- अररिया-गलगलिया रेल परियोजना का MP ने लिया जायजा, बोले- 'PM मोदी के प्रयास से हो रहा निर्माण'

शिवहर में रेलवे योजना को मंजूरी: रेल लाइन की मंजूरी मिलने के बाद सांसद रमा देवी ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के प्रति विशेष आभार प्रकट किया और कहा कि 'उन्होंने मेरे विशेष आग्रह और शिवहर के जनमानस की भावना को सम्मान देते हुए शिवहर को इतनी बड़ी सौगात दी है, क्योंकि शिवहर देश के उन गिने-चुने जिलों में से एक है. जहां आजादी के बाद आज तक 1 किलोमीटर भी रेलवे लाइन नहीं है.

यूपीए सरकार से अटका था मामला: सीतामढ़ी से मोतिहारी वाया शिवहर बनने वाली रेल लाइन के निर्माण से शिवहर जैसे पीछे जिले का सर्वांगीण विकास संभव हो सकेगा. यहां के नागरिकों का अपने जिले में भी रेलवे की सुविधा का चिर प्रतीक्षित सपना साकार होगा. सांसद रमा देवी ने बताया है कि वर्ष 2006-07 की यह परियोजना है. जिसे कांग्रेस सरकार ने अपने कार्यकाल में अधर में लटका के रखा था.

  • आज का दिन शिवहर के लिए ऐतिहासिक है। सीतामढ़ी से मोतिहारी भाया शिवहर नई रेल लाईन के प्रथम चरण में सीतामढ़ी से शिवहर तक 28 किलोमीटर नई रेल लाईन निर्माण के लिए 566.83 करोड़ राशि की स्वीकृति हेतु आ. PM श्री @narendramodi जी एवं मा. रेलमंत्री श्री @AshwiniVaishnaw जी का कोटि-कोटि आभार pic.twitter.com/OlogfySPQw

    — RamaDevi (@RamaDeviBJP) March 28, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

शिवहर वासियों में खुशी का माहौल: सीतामढ़ी से मोतिहारी रेल परियोजना के जैसी बिहार में रेलवे की ऐसी कई परियोजनाएं हैं, जिसे यूपीए सरकार में सिर्फ घोषणा की गयी और उसे जमीनी स्तर पर पूरा करने का काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार कर रही है. बता दें कि शिवहर में रेल लाइन की मांग को लेकर कई बार आंदोलन भी किया गया है. स्थानीय समाजसेवी मुकुंद प्रकाश मिश्र ने साल 2021 में इसको लेकर हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका भी दायर की थी. रेल मंत्रालय द्वार स्वीकृति मिलने के बाद से लोगों में खुशी का माहौल है.

"बापूधाम मोतिहारी सीतामढ़ी भाया शिवहर रेलवे लाईन परियोजना के संदर्भ में सरकार का सकारात्मक प्रयास स्वागत योग्य है. यह निश्चित रूप से शिवहर के युवाओं के संघर्ष के बदौलत संभव हुआ है. शिवहर के सभी युवा के संघर्ष के कारण शिवहर का रेल लाइन से जोड़े जाने का सपना पूरा होगा. यह मामला पटना हाई कोर्ट में भी विचाराधीन है. जहां मुख्य न्यायाधीश के खंडपीठ के द्वारा रेलवे विभाग से पूछा गया था कि इस परियोजना का काम कब शुरू किया जाएगा. अब चुकी सरकार के द्वारा सकारात्मक पहल होता दिख रहा है तो निश्चित रूप से यह शिवहर के लिए काफी ऐतिहासिक दिन है. रेल लाइन से जुड़ जाने से शिवहर का चौतरफा विकास होगा."- मुकुन्द प्रकाश मिश्र, समाजसेवी

शिवहर सांसद रमा देवी

शिवहर: बिहार के शिवहर जिले में रेलवे की बड़ी सौगत मिली है. रेल मंत्रालय की ओर से बिहार के सीतामढ़ी से मोतिहारी भाया शिवहर नई रेल लाइन के निर्माण का रास्ता साफ (Shivhar New Rail Line) कर दिया गया है. अब शिवहर देश के रेलवे के मानचित्र पर सम्मिलित होने जा रहा है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के द्वारा सीतामढ़ी से मोतिहारी भाया शिवहर रेल लाइन के पहले फेज में सीतामढ़ी से शिवहर तक 28 किलोमीटर नई रेल लाइन निर्माण के लिए 566 करोड़ 84 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई है.

ये भी पढ़ें- अररिया-गलगलिया रेल परियोजना का MP ने लिया जायजा, बोले- 'PM मोदी के प्रयास से हो रहा निर्माण'

शिवहर में रेलवे योजना को मंजूरी: रेल लाइन की मंजूरी मिलने के बाद सांसद रमा देवी ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के प्रति विशेष आभार प्रकट किया और कहा कि 'उन्होंने मेरे विशेष आग्रह और शिवहर के जनमानस की भावना को सम्मान देते हुए शिवहर को इतनी बड़ी सौगात दी है, क्योंकि शिवहर देश के उन गिने-चुने जिलों में से एक है. जहां आजादी के बाद आज तक 1 किलोमीटर भी रेलवे लाइन नहीं है.

यूपीए सरकार से अटका था मामला: सीतामढ़ी से मोतिहारी वाया शिवहर बनने वाली रेल लाइन के निर्माण से शिवहर जैसे पीछे जिले का सर्वांगीण विकास संभव हो सकेगा. यहां के नागरिकों का अपने जिले में भी रेलवे की सुविधा का चिर प्रतीक्षित सपना साकार होगा. सांसद रमा देवी ने बताया है कि वर्ष 2006-07 की यह परियोजना है. जिसे कांग्रेस सरकार ने अपने कार्यकाल में अधर में लटका के रखा था.

  • आज का दिन शिवहर के लिए ऐतिहासिक है। सीतामढ़ी से मोतिहारी भाया शिवहर नई रेल लाईन के प्रथम चरण में सीतामढ़ी से शिवहर तक 28 किलोमीटर नई रेल लाईन निर्माण के लिए 566.83 करोड़ राशि की स्वीकृति हेतु आ. PM श्री @narendramodi जी एवं मा. रेलमंत्री श्री @AshwiniVaishnaw जी का कोटि-कोटि आभार pic.twitter.com/OlogfySPQw

    — RamaDevi (@RamaDeviBJP) March 28, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

शिवहर वासियों में खुशी का माहौल: सीतामढ़ी से मोतिहारी रेल परियोजना के जैसी बिहार में रेलवे की ऐसी कई परियोजनाएं हैं, जिसे यूपीए सरकार में सिर्फ घोषणा की गयी और उसे जमीनी स्तर पर पूरा करने का काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार कर रही है. बता दें कि शिवहर में रेल लाइन की मांग को लेकर कई बार आंदोलन भी किया गया है. स्थानीय समाजसेवी मुकुंद प्रकाश मिश्र ने साल 2021 में इसको लेकर हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका भी दायर की थी. रेल मंत्रालय द्वार स्वीकृति मिलने के बाद से लोगों में खुशी का माहौल है.

"बापूधाम मोतिहारी सीतामढ़ी भाया शिवहर रेलवे लाईन परियोजना के संदर्भ में सरकार का सकारात्मक प्रयास स्वागत योग्य है. यह निश्चित रूप से शिवहर के युवाओं के संघर्ष के बदौलत संभव हुआ है. शिवहर के सभी युवा के संघर्ष के कारण शिवहर का रेल लाइन से जोड़े जाने का सपना पूरा होगा. यह मामला पटना हाई कोर्ट में भी विचाराधीन है. जहां मुख्य न्यायाधीश के खंडपीठ के द्वारा रेलवे विभाग से पूछा गया था कि इस परियोजना का काम कब शुरू किया जाएगा. अब चुकी सरकार के द्वारा सकारात्मक पहल होता दिख रहा है तो निश्चित रूप से यह शिवहर के लिए काफी ऐतिहासिक दिन है. रेल लाइन से जुड़ जाने से शिवहर का चौतरफा विकास होगा."- मुकुन्द प्रकाश मिश्र, समाजसेवी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.